Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। कल से इस मेले की शुरुआत हो जाएगी और उम्मीद जताई जा रही है कि प्रतिदिन 10 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ में शामिल होंगे। देश-दुनिया से लोग महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी राजस्थान से महाकुंभ जाने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। राजस्थान रोडवेज पथ परिवहन निगम ने जयपुर से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है।
पहले चरण में चार बसें शुरू
पहले चरण में 12 जनवरी से एसी और ब्लू लाइन सेवा की चार गाड़ियां नियमित रूप से शुरू कर दी गई हैं। इसमें दो गाड़ी ब्लू लाइन की हैं, एक गाड़ी एसी और एक गाड़ी एक्सप्रेस सेवा शुरू की है। ब्लू लाइन सेवा के लिए पहली गाड़ी सुबह पांच बजे जयपुर से जाएगी, इसके अलावा दूसरी गाड़ी रात आठ बजे प्रयागराज के लिए खुलेगी। दूसरी ओर जयपुर से एसी सेवा की गाड़ी प्रयागराज के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे खुलेगी और दूसरी गाड़ी जयपुर से प्रयागराज के लिए सुबह साढ़े छह बजे खुलेगी।
वापसी के लिए प्रयागराज से जयपुर के लिए गाड़ी
इसके बाद वापसी के समय प्रयागराज से जयपुर के लिए पहली ब्लू लाइन सेवा की गाड़ी सुबह नौ बजे प्रयागराज से खुलेगी और दूसरी गाड़ी रात 12 बजे खुलेगी। प्रयागराज से जयपुर के लिए एसी सेवा की पहली गाड़ी शाम 6 बजे जयपुर के लिए खुलेगी और दूसरी गाड़ी सुबह नौ बजे निकलेगी। जयपुर से प्रयागराज के लिए बस सेवा की टिकट की कीमत ब्लू लाइन बसों के लिए 965 रुपए और एसी स्लीपर बसों के लिए 1055 रुपए प्रति व्यक्ति है।
ये भी पढ़ें:- Temples of Rajasthan: राजस्थान के कुछ ऐसे प्रमुख मंदिर, जहां रोज होते हैं अजीबो गरीब चमत्कार