Kale Hanuman Mandir: आमतौर पर मंदिरों में हनुमान जी की मूर्ति सिंदूरी रंग की होती है, लेकिन जयपुर के हवा महल के पास स्थित काले हनुमान मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति काले रंग की है। इसे काले हनुमान जी के नाम से जाना जाता है। मंदिर की विशेषता है कि यहां हर मंगलवार भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। माना जाता है कि इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पूर्वमुखी है और सालों पहले स्थापित की गई थी।
काले हनुमान मंदिर की कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, जब हनुमान जी ने सूर्यदेव से शिक्षा ली और गुरु दक्षिणा मांगने की इच्छा जताई, तो सूर्यदेव ने अपने पुत्र शनिदेव को मनाने का कार्य दिया। हनुमान जी ने शनिदेव को प्रसन्न किया, जिसके बाद शनिदेव ने वचन दिया कि जो लोग शनिवार को हनुमान जी की पूजा करेंगे, उन पर उनकी वक्र दृष्टि का असर नहीं होगा।
क्या है नजर का डोरा?
इस मंदिर की एक चीज काफी प्रसिद्ध है वो है , नजर का डोरा। यह चमत्कारी डोरा बच्चों के लिए बनाया जाता है, ताकि उनकी सेहत ठीक रहे और वो बुरी नजर से बचे रहे। इसे बनवाने के लिए लोग देश-विदेश से यहां आते हैं।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किए भगवान के दर्शन
मकर संक्रांति के अवसर पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर के काले हनुमान मंदिर में बंजरंगबली के दर्शन किए और मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने सीएम का स्वागत किया और दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया।यदि आप जयपुर जाने का प्लेन कर रहे हैं, तो एक बार इस मंदिर में जाकर दर्शन जरूर करें। कहा जाता है यहां आकर हनुमान जी से जो भी इच्छा मानो वो पूरी होती है और बंजरंगबली सदा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।
ये भी पढ़ें:- Mahakumbh 2025: 50 हजार पुलिसकर्मी तैनात...3000 चलाई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें तैयारियों का A टू Z ब्यौरा