rajasthanone Logo
Ketu Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मई माह में केतु ग्रह दो बार अपनी चाल में बदलाव करेंगे, जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। तो आइए उन राशियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ketu Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूरे ब्रह्मांड में कुल ग्रहों की संख्या 9 हैं। सभी ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी-अपनी राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। इन ग्रहों के राशि और नक्षत्र परिवर्तन करने से पृथ्वी पर मौजूद सभी मानव जीवन पर शुभ और अशुभ पड़ता है।

बता दें कि अगले माह यानी मई के महीने में केतु ग्रह अपनी राशि और नक्षत्र दोनों परिवर्तन करेंगे। यानी मई में केतु की चाल में 2 बार बदलाव होगा। ऐसे में कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। साथ ही साथ उनके धन-पैसा और पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हो जाएगी। तो आज इस खबर में जानेंगे कि केतु की राशि और नक्षत्र परिवर्तन से किन-किन राशियों के जीवन में बदलाव आने वाला है।

केतु गोचर से इन राशियों को मिलेगा लाभ

वृषभ राशि

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केतु की राशि और नक्षत्र परिवर्तन से वृषभ राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि केतु का यह परिवर्तन वृषभ राशि वाले जातकों की कुंडली के चतुर्थ भाव में होने वाला है। इस दौरान वृषभ राशि के जातकों के मन में उत्साह बना रहेगा। साथ ही साथ जिन लोगों की शादी हो गई हैं, उनके जीवन में खुशहाली बितने वाली है। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा।

सिंह राशि

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिंह राशि वाले जातकों के लिए केतु का गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि केतु का गोचर सिंह राशि वाले जातकों की कुंडली के लग्न भाव में होगा। ऐसे में सिंह राशि वाले जातकों के प्रेम जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत हो जाएंगे। जो जातक सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हुए हैं उनके कनेक्शन मजबूत हो जाएंगे।

धनु राशि

केतु का गोचर, धनु राशि वाले जातकों के लिए वरदान के समान साबित हो सकता है। क्योंकि धनु राशि वाले जातकों की कुंडली में केतु का गोचर नवम भाव में होगा। ऐसे में धनु राशि वाले जातकों को करियर में उन्नति प्राप्त हो सकती है। साथ ही जो जातक प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं उनके पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। सेहत संबंधित सारी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी। घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा।

यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बनने वाला है कई शुभ संयोग, इस विधि से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: कब से शुरू होगी अमरनाथ की यात्रा, जानें कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Rajasthan One इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487