Lakhi mela 2025: देश के प्रसिद्ध धामों में से एक राजस्थान के सीकर में बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। यह मेला इस साल 12 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। मेले को लेकर मंदिर कमेटी और प्रशासन की ओर से जोरो-शोरो से तैयारियां की जा रही है। खास बात यह है कि इस साल बाबा के भक्तों के लिए 17 किलोमीटर तक कारपेट बिछाया जाएगा।
वीआईपी दर्शनों पर रहेगी रोक
मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। साथ ही कांच के शीशी में इत्र और कांटेदार गुलाब बेचने वालों पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएंगी। मेले के दौरान पूरे जिले में डीजे बजाने पर भी रोक लगाई गई है।
मेले को लेकर कलक्टर ने ली बैठक
कलक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सांवरिया भवन में आयोजित बैठक में सेक्टर मेला मजिस्ट्रेट समेत संबंधित विभागीय अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बैठक में कहा गया आप सभी पुण्य के भागी है जो खाटूश्यामजी के फाल्गुनी मेले में आपको ड्यूटी करने का अवसरक मिल रहा है, इसके लिए आप सभी इसको बाबा श्याम का प्रसाद समझकर अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करें।
मेले में आपको धैर्य रखकर श्रद्धालुओं से सही आचरण करना है। तभी सही मायने में पुण्य की प्राप्ति होगी। कलक्टर ने कहा कि 11 तारीख बाद में सभी व्यवस्थाओं का मंथन कर बेहतर काम करने वाले अधिकारी की पीठ जरूर थपथपाऊंगा। मुझे आशा है कि सभी अपने काम को बेहतर से और बेहतर करेंगे।
भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को लेकर लिया गया फैसला
बैठक में कलक्टर द्वारा यह निर्देश दिए गए है कि मंदिर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रण करने के लिए उचित कदम उठाए जाएगें। साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर भी कई फैसले लिए गए है। आमजन को राहत देने के लिए राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें रिंग रोड भी शामिल किए है।
ये भी पढ़ें:- Holi 2025: राजस्थान की एक ऐसी जगह, जहां होता है होलिका के प्रेमी की पूजा...जानें यहां अनूठी परंपरा