rajasthanone Logo
Khatu Shyam timing: खाटूश्यामजी मंदिर में वार्षिक लक्खी मेले के समापन के बाद मंदिर कमेटी की ओर से मंगलवार देर रात पत्र जारी करते हुए बताया कि मंदिर को 13 मार्च रात 10 बजे से भक्तों के दर्शन के लिए 15 मार्च की शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा।

Khatu Shyam timing: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। होली के मौके पर बाबा श्याम मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने मंगलवार देर रात पत्र जारी करते हुए बताया कि मंदिर को 13 मार्च की रात 10 बजे से भक्तों के दर्शन के लिए 15 मार्च की शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 मार्च को होली पर बाबा श्याम की खास सेवा-पूजा और 15 मार्च को तिलक किया जाता है। इस दौरान भक्तों से अनुरोध है कि वे इस समय दर्शन के लिए ना आएं।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के आदिवासियों की मांडना पेंटिग...इस कला की दुनिया है दीवानी, जो करती है दैवीय शक्तियों का आगमन 

लक्खी मेले का हुआ समापन
मंदिर कमेटी की ओर से यह पत्र वार्षिक लक्खी मेले के समापन के बाद जारी किया गया। बता दें कि 12 दिनों तक आयोजित होने वाला लक्खी मेला इस साल 28 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 25 लाख भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए थे। देश विदेश के श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे थे।
 
बाबा श्याम के साथ होली मनाने के लिए आए है हजारों श्रद्धालु
लक्खी मेले के समापन के बाद बाबा श्याम के लाखों भक्त अपने घरों की ओर लौटने शुरू गए थे। लेकिन इनमें हजारों भक्त ऐसे भी है जो अभी भी बाबा श्याम की नगरी में रुके हुए है। वहीं देश के विभिन्न कोने से श्रद्धालु बाबा श्याम के साथ होली खेलने के लिए सीकर पहुंच रहे है। बता दें कि मंदिर में 13 मार्च को होली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद रात 10 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 14 मार्च को होली के अवसर पर बाबा खाटू श्याम की विशेष सेवा-पूजा की जाएंगी और 15 मार्च को होली तिलक होगा। इसके बाद ही बाबा श्याम के मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले जाएंगे।

5379487