Khatu Shyam Mela 2025: राजस्थान का प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम फाल्गुनी लक्खी मेला अगले माह 28 फरवरी 2025 से आरंभ हो रहा है। ये मेला 11 मार्च तक जारी रहेगा। हर साल फाल्गुन माह में आयोजित होने वाले इस मेले की तैयारी तथा व्यवस्थाओं को लेकर इस बार सीकर प्रशासन ने जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा तथा एसपी भुवन भूषण यादव के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में मेले को सफल बनाने हेतु स्थानीय लोगों, व्यापारियों, होटल संचालकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के सुझाव लेने के साथ ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए।
ये हैं प्रशासन के आदेश?
इस साल प्रशासन ने भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए सभी सेक्टरों में मेडिकल की मोबाइल यूनिट की तैनाती रहेगी। अग्निशमन तथा एंबुलेंस सेवा के लिए एक आपातकालीन ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की जाएगी। पहले की भांति ही 14 पंक्तियों में दर्शन की व्यवस्था रहेगी। 50 से अधिक कमरे वाली धर्मशाला में 15 प्रतिशत कमरे तथा होटल तथा गेस्ट हाउसों में 5 प्रतिशत कमरे प्रशासन के लिए आरक्षित रखे जाएंगे। रींगस से खाटू मोड़ तक कारपेट को बिछाया जाएगा।
इन गतिविधियों पर लगाई रोक
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक दर्शन की व्यवस्था से लेकर यातायात रूटों में व्यापक रूप से बदलाव किए गए हैं। इसके अंतर्गत सरकारी प्रोटोकॉल वाले अधिकारियों को छोड़कर सभी वीआईपी दर्शन की व्यवस्था बंद कर दी गई है। श्रद्धालुओं के लिए क्यूआर कोड व्यवस्था लागू की गई है। जो मंदिर परिसर से लेकर बाबा के दर्शन तक पहुंच आसान बनाएगा।
उन्होंने बताया कि निशान की ऊंचाई को 8 फीट तक निर्धारित कर दिया गया है। इससे अधिक ऊंचाई वाले निशान को लाने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री किसी भी हालत मेला परिसर में नहीं हो सकेगी। धारा 144 के तहत रींगस रोड से ही डीजे बैन हो रहेगा।
इन चीजों की बिक्री पर लगी रोक
जिला कलेक्टर के मुताबिक कांटों वाले गुलाब के फूल, छोटे कांच की शीशियों में इत्र बेचने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के अल्कोहल की बिक्री को पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है।
ये भी पढ़ें- Panchayat By-Election: राजस्थान में सरपंचों के चुनाव का बज गया बिगुल, जानिए कब और कहां-कहां होंगे उप-चुनाव?