Khatu shyam mela 2025: राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने सीकर में आयोजित होने जा रहे खाटू श्याम बाबा के फाल्गुन मेले 2025 के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के से लाखों श्रद्धालु बाबा के धाम आसानी से जा सकेंगे। यह प्रसिद्ध मेला 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।
रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन
अधिकारियों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से 1 से 16 मार्च के बीच रेवाड़ी और रींगस की खास ट्रेन चलाई जाएंगी। यह ट्रेन 16 ट्रिप करेगी यानि 16 बार रेवाड़ी और रींगस के बीच यात्री इसमें सफर कर सकेंगे। रेलवे की ओर से रींगस और रेवाड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। 16 ट्रिप से दोनों जगहों के बीच यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे। साथ ही उन्हें बाबा के धाम जाने में किसी प्रकार कोई असुविधा नहीं होगी।
मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन
बाबा श्याम के इस मेले के लिए मदार और रोहतक के बीच भी खास ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन 25 फरवरी से 16 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से 20-20 ट्रिप करेगी और ट्रेन सेवा के माध्यम से मदार और रोहतक के बीच यात्रा करना श्रद्धालुओं के लिए आसान होगा।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कै. शशि किरण ने बताया कि खाटूश्याम जी मेला को देखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। इन विशेष ट्रेनों से लाखों श्रद्धालु को बाबा के धाम आसानी से पहुंच सकेंगे। साथ ही रेलवे अधिकारियों की ओर से श्रद्धालुओं को सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया गया है। रेल मार्गों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही ट्रेनों के समय पर पहुंचने का प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना झेलनी पड़े।
ये भी पढ़ें:- Khatu Shyam Mela 2025: खाटू श्याम धाम में लगेगा शानदार लक्खी मेला, जानें कब से कब चल चलेगा, क्या कुछ होगा खास