Lakhi Mela 2025: राजस्थान के सीकर के खाटूश्याम जी मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले से पहले भक्तों को खाटूश्यामजी के दर्शन नहीं करने को नहीं मिलेगें। मंदिर कमेटी के द्वारा भक्तों के लिए मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस संबंध में पत्र लिखकर जारी किया गया है। जारी सूचना के मुताबिक विशेष पूजा-अर्चना व तिलक के चलते खाटूश्यामजी के दर्शन भक्तों के लिए दर्शन बंद रखे जाएंगे।
लक्खी मेले से एक दिन पहले बंद रहेगें मंदिर के कपाट
श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा जारी सूचना के अनुसार अमावस्या के बाद श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिसके कारण भक्तों के दर्शन के लिए खाटूश्याम जी फाल्गुन लक्खी मेले के पहले दिन मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। गौरतलब है कि 28 फरवरी से बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है। इस दिन बाबा श्याम का खास तरीके से तिलक लगाकर श्रृंगार किया जाएगा, इसी कारण से मंदिर के कपाट दर्शन के लिए बंद रखे जाएंगे।
5 बजे तक बंद रहेगा मंदिर
बता दें कि बाबा श्याम के अंतिम दर्शन 27 फरवरी रात 10 बजे से पहले होंगे। इसके बाद रात 10 बजे से लेकर अगले दिन यानि 28 फरवरी शाम 5 बजे तक दर्शन के लिए मंदिर को बंद रखा जाएगा। 28 फरवरी की शाम 5 बजे मंगला आरती के समय ही मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। इसके साथ मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर सभी श्याम भक्तों से अनुरोध किया है कि वे मंदिर के कपाट खुलने के बाद बाबा श्याम के दर्शन के लिए अवश्य आएं।
विदेशों से लाए जाएंगे फूल
फाल्गुनी मेले के अवसर पर बाबा श्याम के दरबार को अलग थीम से सजाया जाएगा। इसके लिए बंगाली फूलों से बाबा श्याम का श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर की सजावट के लिए 8 से अधिक देशों के 85 प्रकार के फूल मगाएं जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Maha Shivratri 2025: राजस्थान की वो रहस्यमय श्मशान, जहां महाशिवरात्रि की रात होती है भगवान शिव की अनोखी पूजा