Khatushyam lakhi mela: सीकर स्थित खाटूश्यामजी के वार्षिक मेले में उमड़ती भारी भीड़ को देखते हुए जयपुर यातायात पुलिस और प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पदयात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए यातायात में यह परिवर्तन किया गया है।
यह है नया रूट
• बीआरटीएस कॉरिडोर का किया जाएगा उपयोग करते हुए अब चौमू पुलिया से 14 नंबर रोड तक जयपुर शहर से सीकर रोड की ओर जाने वाले यातायात को बीआरटीएस कॉरिडोर से संचालित करने का फैसला लिया गया है।
• पदयात्रियों का मुख्य मार्ग के लिए पुलिया से 14 नंबर तक सीकर रोड से जयपुर की ओर आने वाले पदयात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है।
• बीआरटीएस में प्रवेश निषेध है, नंबर 14 से चौमू पुलिया की तरफ जाने वाले यातायात का बीआरटीएस कॉरिडोर में प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया है।
• रिंगस की ओर जाने वाले पदयात्रियों के लिए मार्ग, नंबर 14 से आगे रिंगस की तरफ जाने वाले पदयात्री मुख्य मार्ग के बाईं ओर व सर्विस लेन पर होकर आगे जा सकेंगे।
• पदयात्रियों की मदद के लिए टोडी मोड सीकर रोड पर यातायात पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है, यह 24 घंटे यात्रियों के लिए कार्यरत रहेगा।
• यातायात पुलिस की अपील, वाहन चालक पदयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अपने वाहनों को धीमी गति से चलाएं व नियमों का पालन करें।
ये भी पढ़ें:- Ajmer temple: इस मंदिर में पत्थर का घर बनाने से पूरी हो जाएंगी सभी मनोकामनाएं, इस योद्धा ने कराया था निर्माण
भक्तों की सुरक्षा है हमारी प्राथमिकता – पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यातायात व्यवस्था में परिवर्तनों का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। यह व्यवस्था खाटूश्याम जी पदयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए की गई है।
वाहन चालकों से अपील
पुलिस ने सभी वाहन चालकों और यात्रियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और दिए गए निर्देशों में पुलिसकर्मियों का सहयोग करें। यातायात में ये परिवर्तन 5 मार्च 2025 से लागू हो जाएगा और मेला अवधि तक प्रभावी रहेगें।