rajasthanone Logo
Khatushyam sikar: राजस्थान के सीकर में आयोजित होने वाले वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले की शुरूआत 1 मार्च से की जाएंगी। इसके लिए श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है।

Khatushyam sikar: राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम के धाम में वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला 2025 की तैयारियां खूब धूम-धाम से की जा रही है। 1 मार्च से इस मेले का आगाज़ होने जा रहा है। बाबा श्याम का मुख्य मेला 10 मार्च को रहेगा। श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ने मेले की तैयारियां करना शुरू कर दिया है। बाबा के भक्तों को भगवान के सुगमतापूर्वक दर्शन हो सके इसके लिए मंदिर कमेटी द्वारा सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। पिछले साल के मुताबिक इस बार चारण मेला मैदान में दो गुना अधिक ब्लॉक लगाए गए है। 

भीड़ को देखते हुए किए जा रहे है पुख्ता इंतजाम 
बाबा श्याम के इस मेले में लाखों की संख्या में भीड़ बाबा के दर्शन करने आती है। ऐसे में प्रशासन और मंदिर कमेटी द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार चारण मैदान में 6 ब्लॉक लगाए जाएंगे, जिनके साइज भी काफी बड़े होगें। मेला मैदान बनाने के लिए 40 हजार बांस और 40 हजार बली का इस्तेमाल किया जा रहा है। मेले की तैयारियों में लगभग 200 कारिगर काम कर रहे हैं। साथ ही मेला ग्राउंड्स में पानी की टंकी, लाईटिंग व अस्थाई गेट भी लगाए जा रहे हैं। इस बार चार अतिरिक्त नवीन अस्थाई गेट लगाए जा रहे हैं। 

19 अस्थाई डोम बनाने का कार्य किया जा रहा है 
साथ ही मण्डा मोड़ से खाटू तक और किसान गौशाला से अलोदा तिराहे तक लाईटें लगाई जाएंगी। मेले में 19 अस्थाई डोम बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा 30 जगहों पर बैरियर लगाए जा रहे हैं। पदयात्रियों के लिए भी रींगस से खाटू तक बालू मिट्टी बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 

श्याम भक्तों के लिए पानी के पाउच तैयार किए जा रहे है
मेले में आने वाले श्याम भक्तों के लिए पानी के पाउच की व्यवस्था भी की जा रही है। श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से विधुत सप्लाई के लिए 40 अस्थाई कनेक्शन लिए गए है। सभी तैयारियों की मॉनिटरिंग श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान और कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- Khatu Shyam Mela 2025: खाटू श्याम धाम में लगेगा शानदार लक्खी मेला, जानें कब से कब चल चलेगा, क्या कुछ होगा खास

5379487