Khatu Shyam News: खाटू श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सालाना लगने वाला बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन लक्खी अगले माह फरवरी से लगने जा रहा है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मुताबिक खाटूश्याम जी के मेले के दिनों में इस साल बढ़ोतरी की गई है। यह मेला इस बार 12 दिन के लिए लगाया जाएगा। श्री श्याम मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर की कमेटी और प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की गई है। इस बैठक में बाबा श्याम के भक्तों के लिए व्यवस्थाओं और पार्किंग को लेकर चर्चा की गई।
मेले में उमड़ती है लोगों की भारी भीड़
सालाना श्री श्याम मंदिर में बढ़ती भीड़ के कारण इस बार इस मेले को 10 दिन के बदले 12 दिन के लिए आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले में लाखों की संख्या में लोग दूर-दूर से यहां आते है। मंदिर कमेटी ने भक्तों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बैठक की और इस मेले को 12 दिन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इस तारीख से शुरू होगा वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला
इस साल बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला अगले माह 28 फरवरी से 12 दिन तक चलाया जाएगा। इस मेले का समापन 11 मार्च को होगा। इस मेले की सारी व्यवस्थाएं श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन के द्वारा की जाएगी। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल ज्यादा भीड़ आ सकती है।
लगाएं जाएगे चिकित्सा शिविर
मेला मजिस्ट्रेट सामौर के अनुसार मेले में भक्तों के लिए चिकित्सा शिविर की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए स्काउट-गाइड और एनसीसी जवानों की मदद से रोगियों को कैंप तक ले जाने का कार्य किया जाएगा। पलसाना बीसीएमओ डॉ.नितेश शर्मा ने जानकारी दी कि मेले के मार्ग का चयन उस प्रकार से किया जाएगा ताकि गंभीर रोगियों को जल्द सीकर या जयपुर भेजा जा सकें।
ये भी पढ़ें:- Kale Hanuman Mandir: जयपुर का वो प्रसिद्ध मंदिर...जहां काले रंग में विराजमान हैं हनुमान जी, शनिदेव ने दिया था वरदान