rajasthanone Logo
Khoda Ganesh Mandir: खोड़ा गणेश मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यह अजमेर जिले से करीब 26 किमी दूर स्थित है। लोग यहां मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत से पहले भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने आते हैं।

Khoda Ganesh Mandir: अजमेर जिले से करीब 26 किमी दूर स्थित खोड़ा गणेश मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। श्रद्धालु दूर दूर से यहां भगवान गणेश के दर्शन करने आते हैं। माना जाता है कोई भी भक्त यहां आकर बप्पा के दर्शन करता है, उसकी मांगी हुई सभी मनोकामना पूरी होती है। लोग यहां मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत से पहले भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने आते है। गणेश चतुर्थी के समय लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है।  

तालाब से खुद प्रकट हुई थी मूर्ति 

मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति को किसी ने भी स्थापित नहीं किया है और ना ही यहां कोई इसे लेकर आया था। बल्कि 1700 ई में इस स्थान पर एक तालाब हुआ करता था, एक बार अचानक यहां बप्पा की मूर्ति देखी गई, जिसके बाद उसे गांव के ही मंदिर में स्थापित करने के लिए जैसे ही उठाया वह एक इंच भी नहीं हिली, जिसके बाद ग्रमिणों ने यहीं पर भगवान का भव्य मंदिर बनवाया। 

मंदिर से जुड़ी रोचक कथा

मंदिर के बारे में कहा जाता है कि एक बार गणेश जी ने भूतों को मंदिर के आस-पास दीवार बनाने के लिए कहा था लेकिन भूतों की ओर से शर्त थी कि कोई गांव का व्यक्ति सुबह होने से पहले नित्य कार्य नहीं करेगा। पूरे गांव में यह बात फेल गई थी लेकिन एक महिला जो सुन नहीं सकती थी वह इस बात से अंजान थी। उसने अगली सुबह ही अनाज पीसने का कार्य शुरू कर दिया। शर्त के मुताबिक भूत दीवार निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ कर चले गए। माना जाता है कि आज भी वह अधूरी दीवार मंदिर के पीछे है। कहा जाता है भगवान गणेश की इस चमत्कारी मूर्ति को लेने के लिए कई राजाओं ने प्रयास किया था, लेकिन कोई भी इसे यहां से नहीं हटा पाया।

5379487