rajasthanone Logo
Maha Kumbh Rajasthan Special Train: राजस्थान से प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने वालों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। गुरुवार 6 फरवरी से एक विशेष ट्रेन राजस्थान के जयपुर से महाकुंभ के लिए रवाना होना शुरु हो गई हैं।

Maha Kumbh Rajasthan Special Train : राजस्थान से प्रयागराज के महाकुंभ मेले मैं जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे लगातार महाकुंभ मेला 2025 के लिए विशेष ट्रेन चला रहा है। इसी क्रम में राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए भी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगर आप राजस्थान से हैं और महाकुंभ में जाना चाह रहे हैं। लेकिन टिकट रिजर्वेशन की दिक्कत आ रही है, तो रेलवे विभाग की ये सौगात करेगी टिकट रिजर्वेशन की समस्या को दूर, तो आइए जानते क्या है पूरी खबर।

5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन हुई शुरू

महाकुंभ जाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने जयपुर से 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में जयपुर-धनबाद-खातीपुरा (जयपुर), अजमेर-धनबाद-अजमेर, भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलीपुत्र-भगत की कोठी (जोधपुर), जोधपुर-पाटलीपुत्र-जोधपुर और बीकानेर-पाटलीपुत्र-बीकानेर ट्रेन शामिल हैं। इनमें से एक ट्रेन गुरुवार 6 फरवरी से शुरू हो गई है। वहीं, ये ट्रेन 24 फरवरी तक चलेंगी। 

6 फरवरी से शुरू हुई ये ट्रेन

गुरुवार 6 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 09725 सुबह 05:05 बजे जयपुर से रवाना हुई, 07:45 बजे धनबाद पहुंचेगी, वापसी में गाड़ी संख्या 09726, धनबाद से 8 फरवरी 2025 को 23:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 03:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।

8 फरवरी को बीकानेर से शुरू होगी ट्रेन

बीकानेर से 8 फरवरी और 15 फरवरी 2025 को 19:00 बजे स्पेशल गाड़ी नंबर 04721 शुरू होगी। तीसरे दिन 02:00 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। फिर 10 फरवरी एवं 17 फरवरी को पाटलिपुत्र से 04:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। 

18 फरवरी से शुरू होगी ये ट्रेन 

18 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 09601 अजमेर से 07:45 बजे रवाना होगी जो अगले दिन 13:30 बजे धनबाद पहुंचेगी। 22 फरवरी 2025 को धनबाद से 08:00 बजे रवाना होगी। अगले दिन 13:50 बजे अजमेर पहुंचेगी और वहीं, ठहराव होगा।

22 फरवरी को शुरू होगी ये ट्रेन 

जोधपुर से 22 फरवरी को 16:20 बजे गाड़ी संख्या 04815 रवाना होगी जो तीसरे दिन 02:00 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। फिर वापसी में गाड़ी पाटलीपुत्र से 24 फरवरी को 04:30 बजे शुरू होगी जो अगले दिन 13:40 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

5 फरवरी को रवाना हुई ये ट्रेन

इनके अलावा एक गाड़ी 5 फरवरी को भी चली जो कि भगत की कोठी से 16:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02:00 बजे पाटलीपुत्र पहुंची। वापसी में गाड़ी संख्या 04814 बन जाती है जो पाटलीपुत्र से 7 फरवरी को 04:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13:45 बजे भगत की कोठी वापस पहुंच जाएंगी।

इसे भी पढ़े:- Mahakumbh 2025: राजस्थान के इस जिले से प्रयागराज के लिए चलेगी फ्री बसें, खाना पीना और रहना भी होगा मुफ्त

5379487