rajasthanone Logo
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के लिए रेलवे ने राजस्थान के उदयपुर से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। चलिए आपको टिकट का किराया और ट्रेन की टाइमिंग बताते हैं।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज मे महाकुंभ में संगम स्नान के लिए रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। उदयपुर से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन के स्लीपर का किराया 655 रुपए है। यह ट्रेन 19 जनवरी को राजस्थान के जयपुर से चलेगी और जयपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में लाखों श्रद्धालु इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं जिसके कारण रेलवे में भीड़ काफी बढ़ जाती है। रेलवे का यह प्रयास यात्रियों की सुविधा के साथ साथ महाकुंभ की सफलता में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। 

बाकी ट्रेनों के मुकाबले महंगा होगा किराया

इस ट्रेन का किराया बाकी ट्रनों के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 655 रुपए, थर्ड एसी का 1755 रुपए और सेकंड एसी का 2415 रुपए होगा। जयपुर से इस ट्रेन का किराया थोड़ा कम होगा, लेकिन बाकी ट्रेनों की तुलनी में यह महंगा होगा। स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे उदयपुर से रवाना होगी और रात के 8 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद यह 20 जनवरी की सुबह 10.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन दो दिन रुकने के बाद यह ट्रेन 24 घंटे बाद धनबाद से वापसी होगी। 

ऐसे में अगर आप भी 12 साल में एक बार लगने वाला मेला महाकुंभ घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये ट्रेन आपके लिए बेस्ट हो सकती है, इससे आप तय समय सीमा में महाकुंभ की यात्रा प्लान कर सकते हैं।  

12 साल में एक बार होता है आयोजन

महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है और 2025 में यह कुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। यह धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण आयोजन होता है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्नान करने आते हैं। इस मेले का मुख्य आकर्षण पवित्र स्नान होता है, जो कुंभ के दौरान विशेष रूप से शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ें:- मां शाकंभरी का वो धाम...जहां जहांगीर ने झुकाया था अपना शीश, जानें मंदिर से जुड़ी रोचक कहानी

5379487