rajasthanone Logo
Mahaveer Mela 2025: करौली जिले के श्री महावीर जी मंदिर में प्रत्येक साल आयोजित होने वाला मेला इस साल 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इस साल मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में प्लास्टिक इस्तेमाल न करने का फैसला लिया गया है।

Mahaveer Mela 2025: राजस्थान के करौली जिले में स्थित श्री महावीर जी मंदिर में हर वर्ष बड़े धूमधाम से मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल यह मेला 7 अप्रैल से आयोजित किया जाएगा और 14 अप्रैल को समाप्त होगा। इस मेले में देशभर से लाखों भक्त भगवान के दर्शन करने इस अवसर पर करौली पहुंचते है। इस बार मंदिर कमेटी द्वारा एक अहम कदम उठाया गया है। मंदिर में परिसर में प्लास्टिक पर पूरी तरीके से बैन लगा दिया है। दरअसल, मेले में आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय दुकानदार पॉलिथीन का इस्तेमाल भोग सामग्री में करते है। लेकिन इस बार यह आदेश जारी किया गया है कि मंदिर में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। 
 
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम 
श्री महावीर जी मेले में दूर-दराज से आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कड़े इंतजाम किए जा रहे है। कमेटी ने की ओर से यह फैसला लिया गया है कि होटलों और धर्मशालाओं में रूकने आए यात्रियों को पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा। यदि कोई यात्री पहचान पत्र नहीं दिखाते है तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें:- Chaitra Navratri 2025 : 3 दिन बाद शुरू होगी नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें सवारी से जुड़े रहस्य
 
मेले में भक्तों के लिए किए जा रहे है खास इंतजाम 
इस वार्षिक मेले के दौरान अलग-अलग धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें पूजन, भजन, सामूहिक आरती, शास्त्र प्रवचन आदि शामिल होंगे। बता दें कि 14 अप्रैल दोपहर 2 बजे रथयात्रा निकाली जाएंगी, जिसमें भगवान महावीर की मूर्ति को गंभीर नदी के तट पर ले जाकर जलाभिषेक कराया जाएगा। 
 
परिवहन व्यवस्था को लेकर भी किए गए है इंतजाम
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) ने भी मेले के आयोजन को देखते हुए और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य के विभिन्न शहरों में 20 से अधिक बसें चलाने का फैसला किया है। मुंबई सेंट्रल से 6 से 13 अप्रैल तक सुबह 4 बजकर 44 मिनट श्री महावीर जी मंदिर पहुंचेगी। साथ ही अमृतसर से 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक रात 8:54 बजे मंदिर में ठहरेगी।

5379487