rajasthanone Logo
Mangal Rashi Parivartan 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह अगले कुछ दिन में अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे तीन राशियों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा। तो आइए उन राशियों के बारे में जानते हैं।

Mangal Rashi Parivartan 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का अपना-अपना महत्व है। बता दें कि सभी ग्रहों की संख्या 9 बताया गया है, जिसमें ग्रहों का राजा सूर्य और सेनापति मंगल देव को माना गया है। ज्योतिषियों के अनुसार,मंगल ग्रह को उग्र ग्रह भी कहा जाता है। इन्हें भूमि, अग्रि और गुस्सा का भी कारक ग्रह माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी राशि में बदलाव करते हैं। वैसे ही ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह भी अपनी राशि परिवर्तन करते हैं।

दृक पंचांग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में मंगल ग्रह अपनी राशि राशि परिवर्तन करेंगे। जब भी मंगल देव अपनी राशि परिवर्तन करते हैं तो पृथ्वी पर मौजूद सभी प्राणियों पर असर पड़ता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि मंगल ग्रह किस समय अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं, साथ ही इनके राशि परिवर्तन करने से किन-किन राशियों को लाभ होने वाला है।

ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह इस दिन करेंगे राशि परिवर्तन

दृक पंचांग ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह अप्रैल माह की शुरुआत में ही अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। बता दें कि 3 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को सुबह 1 बजकर 56 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल ग्रह के कर्क राशि में प्रवेश करने से तीन राशियों को लाभ ही लाभ होने वाला है। बता दें कि इन तीन राशि के जातकों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे। जो जातक नौकरी कर रहे हैं उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव देखने को मिलेंगे। तो आइए उन राशियों के बारे में जानेंगे।

इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह के कर्क राशि में प्रवेश करने से मेष राशि, मिथुन राशि और कुंभ राशि के जातकों के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेंगे। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा। परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े विवादों से मुक्ति मिल सकती है। कुंभ राशि वाले जातकों के जीवन खुशहाली मिलेगी। जीवनसाथी से कोई अच्छा उपहार मिल सकता है, जिससे मन अधिक प्रसन्न रहेगा। वही, मिथुन राशि वाले जातक के जीवन भी अच्छी खुशखबरी मिल सकती है। 

5379487