Navratri 2025: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से लगभग दस किमी दूर स्थित माता भद्रकाली का दरबार चैत्र नवरात्र के लिए सजने लगा है। 30 मार्च से मंदिर में मेले का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर मंदिर कमेटी और देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बता दें कि इस बार मंदिर में घट स्थापना के साथ पहले की तुलना में अधिक संख्या में ब्राह्मणों को चंडी पाठ में लगाया जाएगा। जिसे निरंतर दुर्गा पाठ की गूंज मंदिर में होती रहे।
6 अप्रैल तक चलेगा मेला
पहले नवरात्र के साथ ही माता के इस ऐतिहासिक मंदिर में 30 मार्च से मेले की शुरूआत हो जाएगी। यह मेला 6 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मेले में लाखों भक्तों शामिल होगें। इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। मंदिर के आसपास बेरिकेड्स लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें:- Gangaur Festival Tradition: राजस्थान के गणगौर की घुड़ला परंपरा, जो प्रतिक है महिलाओं की आजादी और आत्मसम्मान का
आठ दिवसीय शक्ति महोत्सव का भी होगा आयोजन
मंदिर के आसपास क्षेत्र में पेयजल, शौच, विद्युत, चिकित्सा, सफाई, सड़क, यातायात, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, नियंत्रण कक्ष समेत अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही है। देवस्थान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस बार मेले में दो लाख से ज्यादा भक्त इस मेले में पहुंचेंगे। बता दें कि इस साल मेले के दौरान आठ दिवसीय शक्ति महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।
देवस्थान विभाग को अर्जित हुए 20.26 लाख रुपए
मेले स्थल पर 124 अस्थाई दुकानें, 2 पार्किंग स्थल और 1 मनोरंजन स्थल की नीलामी की गई है। इस दौरान नीलामी से देवस्थान विभाग को भी 20.26 लाख रुपए अर्जित हुए है। हर साल इस मेले में लगभग डेढ़ लाख रुपए का चढ़ावा भी आता है। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि है। मेला स्थल पर टेंट लगाकर श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।