rajasthanone Logo
Om Shaped Shiva Temple: राजस्थान के पाली में स्थित शिव मंदिर दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जिसे ओम के शेप में तैयार किया गया है। कहा जाता है इसे बनने में लगभग 28 साल का समय लगा था।

Om Shaped Shiva Temple:  राजस्थान में कई ऐसे मंदिर स्थित है जो अपने इतिहास, कला या किसी खास वजह के कारण जाने जाते है। लेकिन प्रदेश के पाली जिले में एक ऐसा मंदिर है जो अपनी आकृति के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। पाली शिव मंदिर ओम के आकार में बना हुआ है। यह एक मात्र ऐसा मंदिर जिसे ओम के शेप में तैयार किया गया है। बताया जाता है कि इसे तैयार करने में दो दशक से अधिक का समय लगा था।  

कब स्थापित हुआ था यह शिव मंदिर?

पाली के जाडन में स्थित इल शिव मंदिर को बनाने की शुरुआत साल 1995 में की गई थी। करीब 40 साल पहले अलखपूरी सिद्धपीठ परम्परा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महेश्वरानंद महाराज ने इस प्रकार के मंदिर को बनाने का सपना देखा था। 250 एकड़ में फैले इस 4 मंजिला मंदिर में भगवान शिव की 1008 मूर्ति स्थापित की गई है। इसमें 108 कमरे बनाएं गए है। इस मंदिर में एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग बनाई गई है, जहां भक्त दुनिया के कोने-कोने से यहां आते हैं। 

28 साल में जाकर बना था मंदिर 

इस मंदिर को बनाने में लगभग 28 वर्ष का समय लगा था। इसे बनाने में धौलपुर का गुलाब बंसी पहाड़पुर के खास पत्थर का इस्तेमाल किया गया था। मंदिर को भव्य बनाने के लिए 400 मजदूरों ने दिन रात एक करके मंदिर बनाया था। यहां मंदिर के साथ-साथ 7 ऋषियों की समाधि भी बनाई गई है। ओम शेप के कारण लोग इसे ओम मंदिर के नाम से भी जानते है। इसकी शिखर 135 फीट ऊंची है। 

नागर शैली में बना हुआ है मंदिर 

शिव के इस मंदिर को नागर शैली में बना हुआ है। इस शैली की खास बात यह है कि इसमें मंदिर के चबूतरे को पत्थर से तैयार किया जाता है। साथ ही मंदिर के ऊपर और निचे सीढियों का निर्माण किया जाता है।

ये भी पढ़ें:- Khatu Shyam News: अगले माह से शुरू होने जा रहा है बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला, जानें क्या-क्या होगा खास

5379487