Jaipur News: 31 दिसम्बर को लक्खी पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाना है। यह महोत्सव दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। इस खास अवसर पर हजारों श्रद्धालु मंदिर में मौजूद रहेंगे। साथ ही हर्षोल्लास से पंगत प्रसादी का आनंद लेंगे।
2,000 किलो दाल से तैयार किए जाएंगे बड़े
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल ने जानकारी दी इस खास मौके पर लगभग 40 भट्टियों पर 60 से ज्यादा हलवाई लगाएं जाएंगे। ये हलवाई 30 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से प्रसादी बनाने का काम शुरू करेंगे। इस प्रसादी में करीब 2 हजार किलो के बड़े बनाए जाएंगे। साथ ही 5 हजार किलों आलू, 11 हजार किलो चीन, 150 पीपे तेल, 5 हजार किलो आटा इस्तेमाल किया जाएगा।
इस तरीके से बनाया जाएगा प्रसाद
इस खास पौषबड़ा प्रसादी में 30 विभिन्न प्रकार के मसालों को मिलाकर बनाया जाएंगा। इसमें चक्र फूल, जायफल, जीरा, हरी इलायची, तेजपत्ता, धनिया, अजवाइन, दाल आदि चीजें शामिल है। माना जाता है कि इन मसालों में एंटीबैक्टीरियल और टी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सर्दी के मौसम में सेहत के काफी मददगार होते हैं।
कब से शुरू होगा महोत्सव
आपको बता दें कि इस महोत्सव की शुरूआत 31 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से होगी और यह कार्यक्रम रात 10 बजे तक चलेगा। इस दिन सबसे पहले पूज्य गणेशजी और आत्माराम जलेश्वर महादेव को पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद मंदिर के सभी संत और महंत को प्रसाद परोसा जाएगा।
1 लाख श्रद्धालु लेंगें प्रसादी का आनंद
अनुमान है कि इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख श्रद्धालु शामिल होगें जो दिल्ली रोड और परकोटे के आसपास के इलोको से प्रसादी का आनंद लेने आएंगे। श्रद्धालों के अलावा इस मौके पर समाजिक, धार्मिक और राजनीतिक प्रतिनिधि भी शामिल होंगें। साथ ही मंदिर समिति के महामंत्री गजेन्द्र लूनीवाल व पुजारी सीताराम शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता भी इस अवसर में प्रसादी का मजा लेंगे।
ये भी पढ़ें:- Unique Village in Rajasthan: राजस्थान के इस गांव के मर्दों के दोनों हाथों में लड्डू, करते हैं दो-दो शादियां