Rajasthan Temple: राजस्थान में यूं तो कई अनोखे मंदिर स्थित है, लेकिन क्या आप जानते है राजधानी जयपुर में एक ऐसा अनूठा और प्राचीन मंदिर स्थित है जहां माना जाता है कि चोर-लुटेरों के आने पर माता स्वयं ग्रामीणों को आवाज लगाकर जगाती है। यह मंदिर जयपुर के सिरसी रोड के निमेड़ा गांव के जयभवानीपुरा में मौजूद है। माता के दर्शन के लिए सालाना भक्तों की भारी भीड़ यहां उमड़ती है। नवरात्रों में खासकर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
मंदिर से जुड़ा इतिहास
जानकारी के मुताबिक मंदिर का निर्माण आठवीं और नवीं शताब्दी में हुआ था। फिलहाल यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है। इस मंदिर में 20 फुट ऊंचा लाल रंग का बलुआ पत्थर से बना एक गुंबद भी है, जिस पर सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई है।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के इस जिले में 500 रुपए में बिक रहा पानी का टैंकर, बूंद बूंद को तरस रहे हैं लोग, हो रही ट्यूबवेल की मांग
मुगल बादशाह भी नहीं कर सके थे आक्रमण
बता दें कि मुगल काल के दौरान भारत के कई मंदिरों पर आक्रमण किए गए थे। इनमें से एक मंदिर राजस्थान का नकची माता मंदिर भी था, लेकिन बताया जाता है कि काफी कोशिशों के बाद भी मुगल शासकों को कभी इस मंदिर पर सफलता नहीं मिली। माता के शक्ति कुंज के प्रभाव के कारण मुगल बादशाह कभी यहां आक्रमण नहीं कर सके।
गांव में चोर-लुटेरों के प्रवेश पर आवाज लगाती है माता
नकची माता मंदिर के इस प्राचीन मंदिर के बारे में बताया जाता है कि नकची माता मंदिर जयपुर के विजय नगर के तहत आता था, यह क्षेत्र अभी पुरातत्व विभाग के अधीन है। माना जाता है कि इस गांव की सीमा के अंदर जैसे ही कोई चोर या लुटेरा घुसने की कोशिश करता है, वैसे ही नकची माता अपनी आवाज से ग्रामीणों को जगा देती है। इसी कारण से यहां लोग बेफ्रिक सोते है और यहां चोरी का कोई डर नहीं है।