rajasthanone Logo
Rajasthan Hanuman Mandir: राजस्थान में वैसे तो देवी-देवताओं के बहुत बड़े और प्राचीन मंदिर हैं, लेकिन राजस्थान के ही कोटा में हनुमान जा का ऐसा मंदिर है, जिसकी महिमा सुनकर आप चौंक जाएंगे।

Rajasthan Hanuman Mandir: आपने हनुमान जी की स्वयं हजारी की कई कहानी सुनी होगी। आज हम आपको उनकी एक और ऐसी मंदिर की कहानी बताएंगे, जिसमें हनुमान जी भक्तों की मुराद पर्ची से कहते हैं। इसे भागेश्वर धाम जैसा ही मान्यता मिली है। भक्त अपनी समस्याओं को लेकर यहां पहुंचते हैं। सबके बीच इस मंदिर की बहुत चर्चा है।

भारत में भी प्रसिद्ध है ये मंदिर

सभी ने बागेश्वर धाम सरकार की कहानी तो सुनी होगी, कैसे वो स्लिप निकालकर समस्या का निवारण करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि राजस्थान के कोटा में भी ऐसा मंदिर है, जहां हनुमान जी महाराज स्वयं अपने भक्तों की दुखों को दूर करते हैं और जरूरी उपाय भी बताते हैं। इस मंदिर को चमत्कारी बालाजी धाम से जाना जाता है। ये मंदिर ना केवल राजस्थान में, बल्कि देशभर में काफी मशहूर है। ये मंदिर कोटा से 15 किमी दूर नानाटा गांव में स्थित है।

ऐसे पूरी करते हैं हनुमान जी भक्तों की मुरादें

इस मंदिर के साथ भक्तों की श्रद्धा काफी जुड़ी हुई है। शनिवार या मंगलवार को भक्त मंदिर पहुंचकर अपनी आंखें बंद करके हनुमान जी महाराज के सामने अपनी समस्या को बताते हैं और हनुमान जी कुछ समय बाद एक पर्ची पर समस्या का समाधान केसर-सिंदूर से लिख कर देते हैं।

शनिवार और मंगलवार लगती है भारी भीड़ 

ऐसा माना गया है कि हनुमान जी महाराज का ये मंदिर भगवा रंग की मूर्ति खुद ही चंबल नदी से निकली थी। ये काफी चमत्कारिक मूर्ति है। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि हनुमान जी महाराज हर शनिवार और मंगलवार को कागज में भक्तों का जवाब देते हैं। हनुमान जी की मूर्ति पर चढ़ी हुई सिन्दूर, उसे ही राम भक्त हनुमान जी जवाब देते हैं।

ये भी पढ़ें:- जयपुर का वो चमत्कारी मंदिर: जहां मिलता है चमत्कारी भभूत...पशुओं को लगाते ही हो जाते हैं निरोग

5379487