वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए राजस्थान का रणथंभौर बेस्ट टूरिस्ट प्लेस माना जाता है। यह जगह बंगाल टाइगर के लिए फेमस है। रणथंभौर केवल देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी है। यहां दूर देश विदेश से लोग टूर करने के लिए आते हैं। यदि आपका मन भी रणथंभौर घूमने का है तो आइए आज हम यहां पर मौजूद ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जाने के बाद आप अपना सब भूलकर ट्रिप एंजॉय करने में लग जाएंगे। चलिए हम रणथंभौर में स्थित प्रसिद्ध जगहों के बारे में जानते हैं।
रणथंभौर नेशनल पार्क
राजस्थान में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क प्राकृतिक से प्यार करने वाले पर्यटकों के लिए बेस्ट जगह माना जाता है। बाघों को देखने के लिए यह जगह सबसे बेस्ट है। पर्यटक यहां पहुंचकर इस नेशनल पार्क की खूबसूरती को देखने के लिए जंगल सफारी करते हैं और ढेर तस्वीरें खींचते हैं। इस जगह को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के लिए भी बेस्ट माना जाता है। ये ही नहीं इसके अलावा भी यहां के हरे भरे जंगल के बीच गाइड की निगरानी में सैर का आनंद ले सकते हैं। इस नेशनल पार्क में घूमने के लिए निर्धारित समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 3:30 से शाम 7 बजे तक है।
रणथंभौर का किला
रणथंभौर का किला राजस्थान में घूमने के लिए एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस माना जाता है। रणथंभौर का किला एक ऐसा ऐतिहासिक जगह है जहां काफी रोचक नजारे देखने को मिलते हैं। यह किला सवाई माधोपुर के पास राष्ट्रीय उद्यान के नजदीक स्थित है। यहां प्राचीन काल के शासक शिकार करने के लिए आते थे, इसलिए यह जगह काफी मशहूर है। यह जगह विश्व धरोहर की सूची में भी शामिल है। इस किले के आसपास झीलें, घाटियां, पिकनिक स्पॉट और वन्य जीव प्रजाति देखने को मिलते हैं।
जोगी महल
राजस्थान के रणथंभौर में स्थित प्रतिष्ठित जोगी महल काफी चर्चा में रहता है। यह खूबसूरत पदम झील के किनारे बसा हुआ है। यहां के इतिहास को लेकर ऐसा बताया जाता है कि महल कभी राजघराने और यहां के आनेवाले अन्य लोगों द्वारा शिकार के निवास स्थान के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। बाद में इस जगह को पर्यटक के गेस्ट हाउस के रूप में तब्दील कर दिया गया। महल के बाहर झील और हरि भरी हरियाली घूमने वाले का मन मोह लेती है।