rajasthanone Logo
Rajasthan Tourism: राजस्थान का सांभर अब पर्यटन का नया हब बनकर उभर रहा है। सांभर महोत्सव के दौरान लाखों की संख्या में आए पर्यटकों ने यहां अपार संभावनाओं के द्वार खोले हैं।

Rajasthan Tourism: राजस्थान में जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर समेत अन्य जिलों के बाद पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में एक नया केंद्र बनकर उभर रहा है। इसे सांभर के नाम से जाना जा रहा है। सांभर पर्यटकों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रहा है। दरअसल, 24 से 28 नवंबर तक हुए सांभर महोत्सव में लाखों की संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक शामिल हुए थे।

इस दौरान सांभर के स्थानीय लोगों को जमकर लाभ हुआ था। इसके साथ ही सरकार के खाते में भी भारी मात्रा में राजस्व की प्राप्ति हुई। दावा किया जा रहा है कि इन सभी से अर्थव्यवस्था की रेल पटरी पर दौड़ी है, जिससे विकास के अनेकों काम को अंजाम दिया जा सकता है।

पर्यटन का नया डेस्टिनेशन बना सांभर

सांभर पर्यटन का एक नया डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और राजस्थान सरकार लगातार सांभर को राजस्थान के अलावा देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों से परिचित कराने की दिशा में काम कर रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि सांभर में पर्यटन की अपार संभावनाओं के द्वारा खोले जाएं। इन सभी प्रयासों ने अंततः रंग भी लाए हैं।

सांभर महोत्सव के दौरान सरकार के प्रयास का असर नजर आया  24 से 28 जनवरी तक हुए महोत्सव में भारी संख्या में पर्यटक इसका हिस्सा बनने पहुंचे थे। दावा किया जा रहा है कि सांभर में डेस्टिनेशन वेडिंग व प्री वेडिंग को भी बढ़ावा मिल रहा है। इसके साथ ही धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक मूल्यों को भी बढ़ावा मिल रहा है। सरकार का कहना है कि आगामी वर्षों में सांभर की दिव्यता और बढ़ेगी और निकट भविष्य में महोत्सव में चार चांद लगेगा।

पटरी पर दौड़ी अर्थव्यवस्था की रेल

सांभर महोत्सव के दौरान लाखों देशी व विदेशी पर्यटकों के आगमन से सरकार को भी भारी मात्रा में राजस्व की प्राप्ति हुई होगी। इसको लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा तो नहीं जारी किया गया है, लेकिन आसार जताए जा रहे हैं की अर्थव्यवस्था को निश्चित रूप से गति मिली है। इसके अलावा स्थानीय लोगों के लिए भी अपार संभावनाओं के द्वार खुले हैं। सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से सांभर एक पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। निकट भविष्य में राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों के जैसे ही सांभर का भी बोलबाला नजर आ सकता है।

ये भी पढ़ें: सीकर में घूमने के लिए बेस्ट 4 जगह, ऐतिहासिक धरोहर का उठा सकते हैैं लुत्फ

5379487