rajasthanone Logo
Sankat Mochan Hanuman Temple: हरिशेवा धाम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज के सानिध्य में यहां इस नवरात्रि अनूठा आयोजन किया जाएगा। इसके तहत आश्रम के प्रांगण में क़रीब 120 फ़ीट की गुफा बनाकर मां वैष्णोदेवी का दरबार सजाया जाएगा।

Sankat Mochan Hanuman Temple: सनातन धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व होता हैं। चैत्र माह की नवरात्रि के बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में मंदिरों में नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इन दिनों में लोग माता रानी को प्रसन्न करने की कोई कसर नहीं छोड़ते। भीलवा ड़ा के संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस नवरात्रि महोत्सव में 25 पंडित रात-दिन अखंड दीपकों की देखरेख करेंगे। सभी भक्तजन नवरात्र में सुख-समृद्धि के लिए अपने नाम का अखंड दीपक जला सकते हैं।

वाटरप्रूफ़ पंडाल में बनेगी 120 फीट गुफा
हरिशेवा धाम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज के सानिध्य में यहां इस नवरात्रि अनूठा आयोजन किया जाएगा। इसके तहत आश्रम के प्रांगण में करीब 120 फीट की गुफा बनाकर मां वैष्णोदेवी का दरबार सजाया जाएगा। गुफा पूरी तरह से वाटरप्रुफ रहेगा। आगरा व दिल्ली के कलाकार मां वैष्णोदेवी का दरबार सजाएंगे।

9 दिन तक जलेंगे 5100 अखंड दीपक
बता दें मंदिर में 21 पंडित सम्पूर्ण नवरात्रि नव दुर्गा का पाठ करेंगे। सनातन समाज की समृध्दि के लिए इस मंदिर में 9 दिन तक 5100 अखंड दीपक जलाए जाएंगे। दीपक की बाती रुई की बजाए लच्छे की बाती प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।

1100 कन्याओं का होगा पूजन 
नवरात्रि के आखिरी दिन पूर्णाहुति पर मां वैष्णोदेवी के दरबार में 1100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। उन्हें पूजन कराया जाएगा फिर चुनरी ओढ़ाकर फल व दक्षिणा दी जाएगी। नवरात्र के पहले दिन सुबह हरिशेवा धाम स्थित पंडाल में विराजी मां वैष्णो देवी के समक्ष संत-महात्माओं व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पंडितों के मंत्रोचारण के बीच घट स्थापना की जाएगी।

और पढ़ें...Laxman mandir bharatpur: भरतपुर में स्थित है भगवान राम के भाई लक्ष्मण जी का ऐतिहासिक मंदिर, राजस्थान के इस राजपरिवार द्वारा रखी गई थी नींव

अपने नाम के दीपक जला सकेंगे भक्त
बता दें नवरात्र में मातारानी के दरबार में श्रध्दालु अपने नाम का दीपक जला सकेंगे। इसके लिए 5100 एक जैसे मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे। इन दीपकों को बनवाने के लिए कुम्हारों से संपर्क किया जा रहा है। पूर्णाहुति से पहले एक कुंडीय हवन कराया जाएगा।

5379487