rajasthanone Logo
Rajasthan Sheetala Ashtami 2025: राजधानी जयपुर से 40 किलोमीटर दूर स्थित चाकसू कस्बे में बनी शीतला माता मंदिर को प्रदेश की सबसे बड़ी शीतला मंदिर माना जाता है। इसे जयपुर की कुलदेवी भी माना जाता है।

Rajasthan Sheetala Ashtami 2025: राजस्थान सहित देश भर में 21 मार्च 2025 को शीतला अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शीतला माता को मां पार्वती का ही अवतार माना जाता है और इनका वाहन गधा है। आज हम एक ऐसी मंदिर की बात करेंगे जो 500 साल से भी पुराना शीतला माता मंदिर है। इस मंदिर में बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनीति के बड़े खिलाड़ी तक आते हैं। खासतौर पर यहां शीतला अष्टमी के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

जयपुर में स्थित है माता शीतला का मंदिर
राजधानी जयपुर से 40 किलोमीटर दूर स्थित चाकसू कस्बे में बनी शीतला माता मंदिर को प्रदेश की सबसे बड़ी शीतला मंदिर माना जाता है। वैसे तो प्रदेश में कई शीतला माता मंदिर हैं लेकिन इस मंदिर का एक अलग ही महत्व है। इसे जयपुर की कुलदेवी भी माना जाता है। यहां चैत्र मास में पड़ने वाली अष्टमी तिथि यानी शीतला अष्टमी के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ती है, जिसे  'बासौड़ा' भी कहा जाता है।

चिकन पॉक्स जैसी बीमारियों को ठीक करती हैं माता
मान्यता के अनुसार इस शीतला माता मंदिर के भक्तों को चेचक, खसरा, बड़ी माता और छोटी माता (चिकन पॉक्स) जैसी बीमारियां नहीं होती। यदि किसी को होती भी हैं तो इस मंदिर में आने मात्र से ही ठीक हो जाती है। इस मंदिर में भक्त ठंडे (बासी) खाने का भोग लगाते हैं। यही कारण है कि माता शीतला को ठंडक करने वाली देवी भी कहा जाता है।

और पढ़ें...Avinashi Dham: राजस्थान के इस धाम में मूर्ति की नहीं चट्टान की होती है पूजा, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है चांदी की आँख

फिल्म बंजारन की हुई थी शूटिंग
बता दें चाकसू में स्थित शीतला माता मंदिर में बॉलीवुड से खास संबंध रहा है, यहां फिल्मों की शूटिंग होती है। साल 1991 में आई सुपर हिट फिल्म बंजारन की शूटिंग यहीं हुई थी। ऋषि कपूर और श्रीदेवी की ये फिल्म खूब फेमस हुई थी। इसके अलावा यहां काला गोरा, धर्म कांटा, बंधन सहित अनेकों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

5379487