Shukra Nakshatra Parivartan: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वैशाख माह के अमावस्या तिथि से ठीक एक दिन पहले दैत्यों के गुरु शुक्र अपना नक्षत्र बदलने वाले हैं। दैत्य गुरु शुक्र शनि के नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद में गोचर करेगा। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र और शनि को मित्र माना जाता है। ऐसे में शुक्र का शनि के नक्षत्र में प्रवेश करना कुछ राशियों के लिए बेहद खास हो सकता है। इन लोगों को प्रेम और वैवाहिक जीवन में सुखद परिणाम मिल सकते हैं और धन की प्राप्ति भी हो सकती है।
कर्क राशि
शुक्र इस समय आपके भाग्य भाव में विराजमान है। वहीं शनि के नक्षत्र में प्रवेश करने पर यह आपको लाभ दे सकता है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। 26 अप्रैल के बाद आपकी कई योजनाएं सफल होंगी। पैसों की किल्लत से भी आपको राहत मिल सकती है। जमा किया हुआ पैसा आपके काम आएगा, वहीं आपको धन कमाने के नए स्रोत भी मिल सकते हैं। अगर आप रोजगार की तलाश में हैं तो आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है।
तुला राशि
शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से आपके जीवन की कई समस्याएं दूर होंगी। शुक्र आपकी राशि का स्वामी है और अपने मित्र ग्रह के नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है, ऐसे में आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। पारिवारिक जीवन में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान आप घर के लोगों के साथ यात्रा कर सकते हैं। आपका पैसा मनोरंजन की चीजों पर खर्च होगा। करियर के क्षेत्र में आपको सही दिशा मिलेगी। इस राशि के लोगों को इस दौरान बड़ा धन लाभ भी हो सकता है। अगर आप जमीन, वाहन आदि बेचना चाहते हैं तो आपको अच्छी डील मिल सकती है।
मकर राशि
शुक्र के नक्षत्र में होने वाला परिवर्तन आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत करेगा। वैवाहिक और प्रेम संबंधों में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो इस दौरान आप विवाह भी कर सकते हैं। घर का माहौल अनुकूल बना रहेगा। कुछ लोग घर की साज-सज्जा के लिए कोई महंगा सामान खरीद सकते हैं। आपकी वाणी में भी मधुरता रहेगी जिससे सामाजिक स्तर पर मान-सम्मान बढ़ेगा। फैशन इंडस्ट्री, मीडिया और कलात्मक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को प्रसिद्धि मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Maa Gauri Temple: राजस्थान का रहस्यमई जलकुंड, जिसे देख विज्ञान भी हैरान, जितना निकालो...उतना ही भरता है पानी
यह भी पढ़ें- Varuthini Ekadashi 2025 : वरुथिनी एकादशी पर इन राशियों की बदलेगी किस्मत, बन रहा है दुर्लभ योग
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Rajasthan One इसकी पुष्टि नहीं करता है।