Rajasthan: जयपुर में पहली बार पंडित प्रदीप मिश्रा की भव्य कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए श्रद्धालुओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस कथा को सुनने के लिए लाखो श्रद्धालुओं की भाड़ उमड़ेगी, राजस्थान ही नही बल्कि अन्य राज्यों से भी भक्तजन इस कथा को सुनने के लिए जयपुर आयेगे और इस समय जयपुर में बहुत तेज गर्मी है। जिसकी वजह श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था की तैयारी की जा रही हैं।
जयपुर में भव्य कलश यात्रा
प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण की कथा 1 से 7 मई 2025 तक जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जो 7 दिन तक दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। वहीं 30 अप्रैल को कलश का आयोजन किया जाएगा, जो भवानी निकेतन से निकलेगी। इस कलश यात्रा में 21 हजार महिलाएं द्वारा भाग लिया जा रहा है, इन कलश यात्रियों पर हेलिकॉप्टर से फूलो की बरसात की जाएंगी।
जयपुर में हाईटेक कथा पंडाल
शिवपुराण के कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने के लिए डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के अनुसार विशाल हाईटेक पंडाल की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें मुख्य डोम की ऊंचाई सात मंजिला के बराबर होगी। जो 108 फीट चौड़ा और 108 फीट लंबा है। इस पंडाल की खास बात ये है कि इस पांडाल में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, क्योंकि इसे एक खास तकनीक द्वारा ठंडा रखा जाएगा।
1 लाख भक्तों को महाप्रसाद
इस पांडाल में सुरक्षा के नजरीये से 250 कैमरे लगाए गए, साथ ही इस कथा का आयोजन करवाने वाले आयोजकों द्वारा 25 हजार श्रद्धालुओं की रुकने की व्यवस्था, जिसमें 1000 अस्थाई शौचालय होंगे और पूरे 7 दिन तक एक लाख भक्तों के खाने के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।
इसे भी पढ़े:- Padmavati Jauhar : चित्तौड़ की रानी पद्मावती का जौहर राजस्थान के इतिहास में सबसे चर्चित क्यों है, जबकि जौहर और भी बहुत हुए हैं