Rajasthan Kaila Devi Mela 2025: राजस्थान के कैला देवी मंदिर में लक्खी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देशभर से श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते है। उमड़ती भीड़ और भक्तों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा आगरा मंडल की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन आगरा कैंट से गंगापुर सिटी के मध्य चलेगी और इस बीच 19 रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। बता दें कि स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 अप्रैल तक किया जाएगा।
यह है स्पेशल ट्रेन का रूट
रेलवे स्टेशन के प्रबंधक केएस मीणा और सीबीएस उदयभान सिंह ने जानकारी दी कि उत्तर मध्य रेलवे द्वारा राजस्थान के कैला देवी मेला में भक्तों के आवागमन के लिए 29 मार्च से 12 अप्रैल तक स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन आगरा कैंट से गंगापुर सिटी तक संचालित की जाएंगी। शाम 4.45 बजे से यह ट्रेन आगरा कैंट से रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 7.55 बजे हिण्डौन सिटी पहुंचेगी। इसके बाद यह से रात 8 बजे रवाना होकर रात 9.15 बजे गंगापुर सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान स्थापना दिवस पर इस जिले को मिला बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी 70 करोड़ की सौगात
वहीं रात 10 बजकर 5 मिनट पर गंगापुर सिटी से चलकर रात 10.55 बजे हिण्डौनसिटी पहुंचेगी, यहां पांच मिनट के ब्रेक के बाद 11 बजे वहां से रवाना होकर यह ट्रेन बयाना, रूपवास के रास्ते सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। कैला देवी लक्खी मेले के आयोजन के समय भक्तों की भारी भीड़ यहां उमड़ती है, ऐसे में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को लाभ मिलेगा।
रात्रिकालीन ट्रेन के लिए लगाए गए है स्लीपर कोच
रेलवे स्टेशन के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक उदयभान मीणा ने कहा कि यात्रियों से स्पेशल ट्रेन में एक्सप्रेस श्रेणी का किराया लिया जाएगा। हिंडौन से आगरा कैंट स्टेशन तक 60 रुपए किराया तय किया गया है। वहीं पैसेंजर ट्रेन में यह 30 रुपए निर्धारित है। साथ ही यात्रियों के लिए 2 बोगियों की रात्रिकालीन ट्रेन में स्लीपर कोच की भी सुविधा दी गई है।