rajasthanone Logo
Simandhar Jain Temple: राजस्थान के भीलवाड़ा के वाखेड़ा में तीन दिवसीय सीमंधर जिनालय का वार्षिक महोत्सव की आज से शुरुआत हुई। इस महोत्सव में बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इन तीन दिनों में 170 तीर्थंकर विधान होगें।

Simandhar Jain Temple: राजस्थान के कांवाखेड़ा में तीन दिवसीय सीमंधर जिनालय का वार्षिक महोत्सव का आज से आगाज हुआ। इस दौरान बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई कुंदकुंद भवन कांवाखेड़ा पहुंची। इससे पहले श्रीजी को मंदिर से कुंदकुंद भवन लेकर गए। शोभायात्र में कई अलग-अलग जगहों पर श्रीजी का स्वागत किया गया। तीन दिन 170 तीर्थंकर विधान होगें। सुबह 8:15 बजे श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई, जो कुंद-कुंद कहांन संस्कार भवन शास्त्रीनगर कावांखेड़ा तक पहुंचाई गई।

जैन ध्वजगान के साथ किया गया ध्वजारोहण

सीमंधर जिनालय के कार्यक्रम को लेकर निर्मल कुमार, सुशील कुमार धनोपिया और रमेश कुमार द्वारा जैन ध्वजगान के साथ ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद श्री जी को विधानस्थल तक ले जाया गया। इसके बाद नरेश लुहाड़िया ने अभिषेक किया। चंद्र प्रकाश लुहाड़िया और पारस कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधान पर ताम्र जिनवाणी निहालचंद, प्रभा अजमेरा और कमल ने विराजमान की। 

वहीं दोपहर में विधान का कार्यक्रम किया और शाम को स्वाध्याय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अध्यक्ष श्री शांतिलाल चौधरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विद्वान नागपुर के विपिन शास्त्री और ग्वालियर के देवेंद्र जैन के सानिध्य और मार्गदर्शन में कई कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही: राजस्थान में बिजली के बिलों पर अशोक गहलोत की तस्वीर देख हैरान हुए लोग, सीएम बदले लेकिन नहीं बदली फोटो

5379487