rajasthanone Logo
Tirupati Balaji Mandir Sirohi: आंध्र प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बने राजस्थान के सिरोही जिले के तिरूपति बालाजी मंदिर को 3 वर्ष पहले उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने बनवाया था।

Tirupati Balaji Mandir Sirohi: राजस्थान में कई ऐसे ऐतिहासिक मंदिर स्थित है, जो श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए भी जाने जाते है। ऐसा ही एक मंदिर स्थित है जिसका नाम है तिरूपति बालाजी मंदिर। इस मंदिर के बारें में बताया जाता है कि इसको बनाने में 600 मजदूरों ने साथ दिया था। राजस्थान और गुजरात की सीमा पर स्थित मावल नाम के गांव में यह मंदिर बना हुआ है, जहां कई लोग पूजा करने आते है। 

तिरुपति बालाजी मंदिर का इतिहास
जानकारी के अनुसार तिरुपति बालाजी मंदिर की स्थापना लगभग 3 वर्ष पहले उत्तम प्रकाश अग्रवाल द्वारा की गई थी। वे तीन बार चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद पर रह चुके है। बताया जाता है कि वे आंध्र प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी के परम भक्त हैं और वे चाहते थे कि राजस्थान में भी एक तिरुपति बालाजी का मंदिर स्थापित हो। 

ये भी पढ़ें:- Shiv Temple Rajasthan: राजस्थान में एक अनोखा शिव मंदिर, जहां पति - पत्नियों को मान्यताएं होती है पूर्ण

जिसके बाद उन्होंने अरावली पर्वतमाला पर इस मंदिर का निर्माण कराया। भगवान तिरुपति के साथ साथ आप यहां माता पद्मावती के दर्शन भी कर सकते हैं। मंदिर में स्थापित 6 फीट लंबी प्रतिमा को तमिलनाडु से लाया गया हैं। बता दें कि साल 2021 में इस मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। 

600 मजदूरों ने मिलकर किया था मंदिर का निर्माण 
600 मजदूरों ने मिलकर 2.5 साल में इस मंदिर का निर्माण किया था। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश कारीगरों की टीम ने दिन-रात मेहनत कर इस मंदिर को बनाया था। खास बात यह है कि इस मंदिर के चारों ओर 12 कलश लगाएं गए है। तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर इस मंदिर में दो भव्य गेट का निर्माण भी किया गया है। 

कैसे पहुंचे राजस्थान के तिरुपति बालाजी मंदिर?
यदि आप भी राजस्थान के तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले माउंट आबू आना होगा, जहां से 36 किलोमीटर की दूरी पर यह मंदिर बना हुआ है। यहां आप ट्रैन या बस से आसानी से पहुंच सकते है। यदि आप अपने वाहन से आना चाहते है तो आप आव बॉय रोड़ भी जा सकते हैं। इस मंदिर के सबसे करीब अबु रोड़ या उदयपुर का रेलवे स्टेशन है, जहां से टैक्सी कर आप मंदिर पहुंच सकते हैं।

5379487