rajasthanone Logo
Rajasthan temple: प्रदेश के नागौर के मींडा गांव में गंगा माता के मंदिर में एक बड़ा रहस्य छिपा हुआ है। वैज्ञानिक भी इस रहस्य का पता नहीं लगा पाएं हैं।

Ganga Mata Mandir Miracle: प्राचीन समय के कईं ऐसे मंदिर आज भी देश में मौजूद हैं, जिसका रहस्य अभी तक कोई समझ नहीं पाया है। यहां तक कि वैज्ञानिक भी रहस्य और चमत्कारों को समझने में असमर्थ रहे हैं। ऐसे ही मंदिरों में से एक मंदिर राजस्थान के नागौर जिले के नावां क्षेत्र के पास मीडा गांव में स्थित है। यह मंदिर गंगा माता को समर्पित है। मंदिर के गर्भ गृह में माता गंगा की मूर्ति रखी हुई है। जिसके दर्शन करने लोग दूर दूर से आते हैं और अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं। 

श्रद्धालुओं का कहना है कि यह मंदिर बहुत प्राचीन है। साथ ही यहां जन्माष्टमी के दिन एक विशाल जागरण मेला लगता है। जिसमें लोग दूर दूर से घूमने के लिए आते हैं। गंगा माता मंदिर की शैली बहुत भी भव्य, सुंदर और ऐतिहासिक है। साथ ही मंदिर के गुंबद भी खास शैली के बने हुए हैं और मंदिर पर कईं सारे चांदी के छत्र और झरोखे बने हुए हैं। दरवाजे के सामने के बरामदे में सुंदर चित्रकारियां भी की गई हैं। गंगा माता की भव्य मूर्ति के पास ही राधा कृष्ण की भी सुंदर मूर्तियां रखी हुई हैं। साथ ही सभी मूर्तियों का श्रृंगार भी बहुत अच्छा किया गया है।

क्या है मंदिर की मान्यता

गांव के लोग बताते हैं कि मंदिर की मूर्तियां चमत्कारी और प्राचीन है। महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए परिवार के साथ दूर दूर से मन्नत मांगने के लिए आती हैं। मंदिर का रहस्य है कि जो औरत गर्भवती नहीं हो सकती है। वह यहां इस मंदिर में अपने पूरे परिवार के साथ मन्नत मांगती है और पूजा करती है तो उसे 9 महीनों के बाद अवश्य संतान की प्राप्ति हो जाती है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Educational Reforms: राजस्थान के स्कूलों में भाषा को लेकर निर्देश जारी, उर्दू की जगह पढ़ाई जाएगी संस्कृत

5379487