rajasthanone Logo
IPL Fans Park Built In Jodhpur: जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में फैंस पार्क बनाए गए है। इस फैंस पार्क में आईपीएल क्रिकेट प्रेमी निःशुल्क एंट्री कर क्रिकेट का आनंद ले पाएंगे। जोधपुर में शनिवार और रविवार को फैंस पार्क का आयोजन किया जा रहा है।

IPL Fans Park Built In Jodhpur: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो भारत में अमूमन हर वर्ग और हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। भारत में हो रहें 2025 का इंडियन प्रीमियर लीग लोगों में काफी एक्साइटमेंट उत्पन्न कर रहा है। जहां एक ओर भारतीय मैन्स क्रिकेट खिलाड़ी के अनगिनत फैन है। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग जो की अलग-अलग टीम की तरफ से खेला जाता है, उसकी फैन की तादाद भी कुछ कम नहीं है। इन्हीं उत्साह को देखते हुए बीसीसीआई ने साल 2015 में यह फैसला लिया था कि आईपीएल क्रिकेट मैच जिन शहरों में आयोजित नहीं होगा, वहां फैंस पार्क बनाया जाएगा। जिससे की आईपीएल क्रिकेट प्रेमियों को लाइव क्रिकेट दिखाया जाएगा।

इस स्टेडियम में बनाया गया है फैंस पार्क

अब जोधपुर के क्रिकेट प्रेमी भी लाइव आईपीएल मैच का आनंद ले पाएंगे। इसके लिए बीसीसीआई ने पहल की है इस बार जोधपुर में शनिवार और रविवार के दिन बरकतुल्लाह स्टेडियम में फैंस पार्क बनाए गए हैं। जहां पर आईपीएल मैचों का लुत्फ उठाने के लिए शहर के लोग निशुल्क एंट्री ले सकेंगे।

मैच देखने के लिए फ्री है एंट्री

इस बार जोधपुर में होने वाले फैंस पार्क में तकरीबन 20 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इस फैंस पार्क में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी बेहतर व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बच्चों और महिलाओं के लिए अलग-अलग जोन भी बनाए गए हैं, ताकि वह इस फैंस पार्क का आनंद बिना किसी और असुविधा के ले सकें। वहीं इस फैंस पार्क की एंट्री फ्री रखी गई है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान में यहां करोड़ों की लागत से बनेगा क्रिकेट स्टेडियम...वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के साथ लोकल इकॉनमी को मिलेगा बढ़ावा

इन मैचों का होगा प्रसारण

जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में जिन-जिन मैचों का प्रसारण होगा, उनमें शनिवार को 29 मार्च की शाम होने वाले गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला का प्रसारण फैंस पार्क में दिखाए जाएगा। वहीं 30 मार्च को दोपहर में आईपीएल टीम के बीच होने वाले मुकाबले और शाम को आईपीएल टीम के बीच होने वाले मुकाबले दिखाए जाएंगे।

लाइव मैच के अलावा और भी बहुत कुछ है देखने को

जहां एक ओर फैंस पार्क में आईपीएल क्रिकेट प्रेमियों के लिए लाइव मैच दिखाया जाएगा। वहीं इसके अलावा भी फैंस पार्क में बहुत कुछ देखने को है। इनमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए एंटरटेन जोन, फूड जोन आदि बनाए गए हैं। फोटो कैपचरिंग एरिया और डग आउट भी बनाया गया है।

5379487