rajasthanone Logo
Rajasthan Cricket Stadium: राजस्थान रॉयल्स अपना खुद का स्टेडियम राजस्थान में बनाना चाहती है। जिसके लिए उसने जयपुर विकास प्राधिकरण से 500 एकड़ भूमि की मांग की है। यह परियोजना राइजिंग राजस्थान के दौरान हुए एमओयू का हिस्सा है।

Rajasthan Royals Cricket Stadium: राजस्थान में रह रहें क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। जी हां राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर विकास प्राधिकरण से 500 एकड़ भूमि की मांग की है। जिसमें वह अपना खुद का स्टेडियम बनाना चाहती है। बता दें कि यह परियोजना राइजिंग राजस्थान के दौरान हुए एमओयू का हिस्सा है। इस स्टेडियम के बनने के बाद यह स्टेडियम न सिर्फ क्रिकेट मैच के लिए एक अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करेगा, लिहाजा जयपुर में पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगा।

स्टेडियम बनाने के लिए करोड़ रुपए का होगा निवेश

इस स्टेडियम का निर्माण काफी बड़े स्तर पर किया जाएगा। लिहाजा राजस्थान रॉयल्स ने इस स्टेडियम के निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है। इस स्टेडियम का निर्माण बेहतर तरीके से हो इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण से 500 एकड़ भूमि की मांग राजस्थान रॉयल्स ने की है।

ये भी पढ़ें: जयपुर की सड़कों पर दौड़ते नजर आए धावक, "ऊं" मंत्र से गूंजी पिंक सिटी

राजस्थान रॉयल्स ने जेडीए को भेजा मांग पत्र 

अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर विकास प्राधिकरण को एक मांग पत्र भेजा है। किस मांग पत्र में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया है। इसके साथ ही कंपनी ने यह घोषणा की है कि वह जयपुर में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी और एक विशाल परिसर बनाएगी। 

स्टेडियम के अलावा अन्य सुविधा भी होंगी उपलब्ध

इस विशाल परिसर में एक क्रिकेट स्टेडियम, एकेडमिक क्लब हाउस, ओलंपिक स्पोर्ट्स सुविधाएं, कन्वेंशन सेंटर, होटल, मॉल, अस्पताल, स्कूल और कॉलेज शामिल होंगे। इस विशाल परिसर में इन तमाम कार्य के पूरा होने से जयपुर में पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इसके बनने से लोकल इकोनॉमी को भी बढ़ावा मिलेगा। 

क्यों राजस्थान रॉयल्स जयपुर में बनाना चाहती है स्पोर्ट्स एरिना?

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में लीग के तमाम टीमों में जो एक टीम है वह राजस्थान रॉयल्स भी है। उल्लेखनीय है कि 2008 से राजस्थान रॉयल्स के नाम से इंडियन प्रीमियर लीग में टीम खेल रही है। चूंकि इस टीम का बेस भी जयपुर में ही है। यही वजह है कि जयपुर से लंबे जुड़ाव के कारण ये स्पोर्ट्स एरिना, ब्लैकबग के नाम से कंपनी डेवलप करना चाहती है।

5379487