IPL latest News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शुरू होने वाली है। पूरी लीग का शेड्यूल आज जारी किया गया। जिसमें कुल 74 मैच होंगे। IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा।
लीग की सभी टीमें अपने होम ग्राउंड पर 7-7 मार्च खेलेंगी। राजस्थान की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के 2 होम ग्राउंड हैं- जयपुर और गुवाहाटी। ऐसे में RR की टीम 5 मैच जयपुर और 2 मैच गुवाहाटी के ग्राउंड पर खेलेगी। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से राजस्थान रॉयल्स का मैच गुवाहाटी में ही है।
जयपुर में कब और किसके बीच होगा मुकाबला
इस बार जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की टीम कुल 5 मैच खेलेगी, जिसमें से पहला मैच 13 अप्रैल को कोहली की टीम RCB से मैच होगा। हालांकि इस बार RCB के कप्तान रजत पाटीदार को बनाया गया है। इसके बार राजस्थान रॉयल्स का मैच 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) के साथ, 1 मई को मुंबई इंडियंस (MI) के साथ और 16 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ होगा।
गुवाहाटी में RR के 2 मैच होंगे, जिसमें पहला मैच 26 मार्च को KKR के साथ और 30 मार्च को CSK के साथ होगा। CSK की टीम में महेन्द्र सिंह धोनी विकेट कीपिंग करते नजर आएंगे, जिनको पूरे भारत में क्रिकेट में ऊंचे दर्जे का प्लेयर माना जाता है और इन्हें खेलता देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।
13 अप्रैल को कोहली से होंगे 2-2 हाथ
राजस्थान की टीम का मैच 13 अप्रैल को RCB यानी कोहली की टीम से मुकाबला होगा, जिसमें दोनों टीमों के बड़े बड़े खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होगा।
राजस्थान की टीम ने IPL के प्लेयर ऑक्शन में ज्यादा रद्दोबदल नहीं की। राजस्थान टिकी टीम के सदस्य यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरैल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ़्रा आर्चर, वानिन्दु हसरंगा, तुषार देशपांडे, नीतीश राणा, महिश तीक्ष्णा, अशोक शर्मा, फ़जलहक फारूकी, मफाका, आकाश मधवाल, शुभम दूबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौर, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय हैं।
यह भी पढ़ें - IPL 2025 News: अब SMS स्टेडियम मैच को छत से देखने पर लगेगा टिकट, जानें कितनी होगी दर्शकों के बैठने की क्षमता