rajasthanone Logo
Sushila Meena: राजस्थान की सुशीला मीना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सचिन तेंदुलकर ने 12 वर्षीय सुशीला मीणा की तूफानी गेंदबाजी की तारीफ की।

Sushila Meena: क्रिकेट जगत में लिटिल मास्टर के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर ने अभी हाल ही में एक 12 वर्षीय लड़की की जमकर तारीफ की। इस 12 वर्षीय लड़की का नाम सुशीला मीणा है। सचिन ने सुशीला की गेंदबाजी का वीडियो इंटरनेट पर देखा और उन्हें पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जाहिर खान का लेडी वर्जन कहा। वीडियो में उनका बोलिंग एक्शन जाहिर खान से मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है। वीडियो में सुशीला भी जाहिर की तरह बाएं हाथ से बॉल रिलीज करती हुई दिखाई दे रही हैं।

सचिन ने अपने पोस्ट में क्या लिखा

सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर सुशीला का वीडियो शेयर किया और लिखा "सहज, सरल और देखने में प्यारा। सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक मिलती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है। जाहिर खान ने इंस्टाग्राम पर सचिन का जवाब देते हुए लिखा आप बिल्कुल सही कह रहे हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। उसका एक्शन इतना सहज और प्रभावशाली है कि वह पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही है। 

कौन है सुशीला मीना

सुशीला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसीन के एक छोटे से गांव रामेर तालाब की रहने वाली है। सुशीला एक गरीब परिवार की बेटी है। सुशीला के पिता रतनलाल मीणा खेती और मजदूरी करते हैं और माता शांति बाई मीणा एक साधारण ग्रहणी हैं। उनके पिता को सुशीला से उम्मीद है कि वह आगे चलकर क्रिकेट में भारत का नाम रोशन करेगी। सुशीला क्रिकेट के साथ पढ़ाई भी करती हैं। लेकिन उन्हें क्रिकेट में अधिक रुचि है। सुशीला के गांव के ज्यादातर लोग खेती करते हैं। कुछ लोग गुजरात और महाराष्ट्र में काम करके अपना घर चलाते हैं।

ये भी पढ़ें:- Bikaner Tourist Place: बिकानेर में एक-दो नहीं...कुल 5 फेमस टूरिस्ट प्लेस है, एक बार घूम लें, हमेशा याद रहेगा

5379487