rajasthanone Logo
RCB vs RR: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कोहली और संजू सैमसन आमने सामने होंगे, जिसमें पूरी नजरे विराट कोहली की RCB पर रहेंगी, क्योंकि आज RCB की टीम ग्रीन जर्सी में खेलेगी।

 RCB vs RR Green Jersey Match: आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2025 का बड़ा मैच होने वाला है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आपस में भिड़ेंगी। आज का यह मैच खास इसलिए भी है क्योंकि RCB इस सीजन में पहली बार ग्रीन जर्सी में खेलती नजर आएगी। यह मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू हो जाएगा।

स्टेडियम की क्षमता 18 हजार है, लेकिन स्टेडियम में 24 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। आज रविवार का दिन होने से मैच मे भीड़ आने की भी उम्मीद जताई जा रही है। जयपुर के स्टेडियम में इस सीजन यह का पहला मैच होगा।

RCB क्यों खेलती है ग्रीन जर्सी में

RCB की टीम हर साल सीजन का एक मैच ग्रीन जर्सी में जरूर खेलती है। यह इस टीम की कोई आम या नियमित जर्सी नहीं होती बल्कि यह जर्सी रिसाइकिल किए गए कपड़ों से बनाई जाती है। इसके पीछे उद्देश्य होता है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाना। 

ऐसा करने की शुरुआत RCB ने 2011 से की थी। जिसके बाद से यह टीम हर साल एक मैच इस ग्रीन जर्सी में जरूर खेलती है। हालांकि 2021 में कॉरोना महामारी के कारण RCB ने सीजन का एक मार्च नीली जर्सी में भी खेला था। लेकिन बाद में फिर से ग्रीन जर्सी शुरू हो गई। 

ग्रीन जर्सी में कैसा खेलती है RCB 

वैसे तो क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन RCB की टीम जब भी ग्रीन जर्सी में खेलती है, तो उनका प्रदर्शन ज्यादा कुछ खास नहीं होता। ग्रीन जर्सी में टीम ने अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम की केवल 4 ही जीत, 9 हार मिली हैं और एक मैच बेनतीजा रहा।

इस सब के बावजूद 2016 में RCB की टीम ने ग्रीन जर्सी में 248 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था। यह मैच RCB का गुजरात लायन्स (GL) के साथ हुआ था। वहीं इसी जर्सी में टीम का सबसे कम स्कोर 92 रहा है, जो कि RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बनाया था। 

किसमे कितना है दम

अभी तक देखा जाए तो RCB और RR दोनों टीमों को प्रदर्शन ज्यादा कुछ खास नहीं रहा है। दोनों ही टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं। अभी RCB की टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है और RR की टीम 4 अंकों के साथ 7वे स्थान पर है। RCB की टीम से विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने इस सीजन 186-186 रन बनाए हैं। वहीं RR की टीम से कप्तान संजू सैमसन ने 178 रन बनाए हैं। 

RCB की टीम से जोश हेजलवुड ने 5 मैचों में 8 विकेट लिए हैं और RR की टीम से हसरंगा ने 3 मैच में 6 विकेट लिए है। दोनों ही टीमों को अभी तक आपस में 32 मैच खेले हैं, जिसमें RCB ने 15 और RR ने 14 मैच जीते हैं और 3 मैच बेनतीजा रहे। ऐसे में दोनों ही टीम एक दूसरे के सामने बढ़िया प्रदर्शन करती हैं।

यह भी पढ़ें - Ambedkar Jayanti 2025: अम्बेडकर जयन्ती समारोह को लेकर पाली में आयोजित हुई बैठक, वाहन रैली से यातायात पर पड़ेगा असर...जानें रूट

5379487