rajasthanone Logo
IPL 2025: जयपुर में होने वाले आईपीएल मैच की टिकट में स्टूडेंट्स को उनके आईडी कार्ड पर विशेष छूट दी जाएगी।

IPL Match In Jaipur: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ा खेल होता है आईपीएल मैच, जिसके भारत में हर उम्र के लोग फैन हैं। आईपीएल क्रिकेट मैच का आयोजन देश के कई राज्यों में हो रहा है। इसमें जयपुर भी शामिल है। हाल ही में राजस्थान में क्रिकेट फैंस स्टेडियम बनाया गया था ताकि आईपीएल क्रिकेट फैन अपने फेवरेट टीम और अपने फेवरेट खिलाड़ी के शॉट का आनंद ले सकें।

टिकट पर स्टूडेंट्स को मिलेगा डिस्काउंट

अब चुकी आईपीएल 2025 के कुल 5 मैच राजस्थान के जयपुर में होने वाले हैं। ऐसे में आईपीएल क्रिकेट फैंस के लिए बेहद एक्साइटमेंट का माहौल है। इस एक्साइटमेंट को दोगुनी करने के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू होगी। यह टिकट बिक्री 5 अप्रैल से शुरू होगी। इन टिकट की कीमत न्यूनतम 1500 है, लेकिन खासतौर पर स्टूडेंट के लिए खुशी की बात यह है की उन्हें इस टिकट पर स्टूडेंट आईडी के विहाफ के अनुसार डिस्काउंट दिया जाएगा। 

केवल ऑफलाइन टिकट के लिए है डिस्काउंट

राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने बताया कि स्टूडेंट्स को उनके आईडी कार्ड पर विशेष छूट दी जाएगी। स्टूडेंट को जो डिस्काउंट दी जाएगी उसमें जिन टिकटों की मूल कीमत 1500 रुपये होगी, वे स्टूडेंट्स के लिए मात्र 500 रुपये में उपलब्ध होंगी। लेकिन यह छूट केवल ऑफलाइन टिकट खरीदने पर ही मान्य होगी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के इस हफ्ते के महामुकाबले: मजबूत टीमों से होगी टक्कर, कौन किस पर रहेगा भारी, जानें कब और कहां होगा मैच

सबसे सस्ते और महंगे टिकट की क्या है प्राइस?

जहां एक ओर स्टूडेंट को आईपीएल क्रिकेट देखने के लिए राजस्थान प्रबंधन टीम ने डिस्काउंट की घोषणा की है। वहीं बात अगर टिकट की कीमत की करें तो, सबसे सस्ते टिकट की कीमत ₹1500 होगी। जिसमें डिस्काउंट स्टूडेंट के लिए यह टिकट ₹500 में दिए जाएंगे। वहीं सबसे महंगे टिकट की कीमत ₹20000 रखी गई है। जो कि पिछले साल की तुलना में अधिक है।

जयपुर में कुल 5 मैच होंगे

बता दें की आईपीएल क्रिकेट मैच जयपुर के  सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस बार कुल पांच खेली जाएगी। जिसमें पहला मैच 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा।

5379487