rajasthanone Logo
Rajasthan Royals Schedule: राजस्थान रॉयल्स के इस हफ्ते के मैच 26 मार्च को KKR से और 30 अप्रैल को CSK से होने हैं। दोनों ही मैच बहुत ही शानदार और रोमांचक होंगे। KKR और CSK दोनों टीमें इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही हैं।

Rajasthan Royals Matches: 22 मार्च से IPL 2025 का आगाज हो चुका है। सभी टीमों का पहला मैच हो चुका है और राजस्थान रॉयल (RR) को अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। SRH ने RR को पहले ही मैच में 44 रन से शिकस्त दे दी। इसके बाद अब RR को इस हफ्ते अपने दो मैच खेलने हैं। RR के कप्तान अभी शुरुआती तीन मैचों के लिए रियान पराग हैं। क्योंकि संजू सैमसन चोट की वजह से शुरुआती तीन मैचों में न तो विकेट कीपिंग कर रहे हैं और न ही कप्तानी कर रहे हैं। संजू सैमसन की गैर मौजूदगी में ध्रुव जुरैल विकेट कीपिंग कर रहे हैं। 

राजस्थान रॉयल्स (RR) के आगामी मैच

इस हफ्ते RR का मैच 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ होगा। यह मैच गुवाहाटी में होगा और 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू हो जाएगा। गुवाहाटी का क्रिकेट ग्राउंड राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड है। IPL 2024 का खिताब जीतने वाली KKR को भी इस बार पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने KKR को पहले ही मैच में 4 विकेट से हरा दिया। 

इसके अलावा इस हफ्ते RR का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होगा। यह मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि CSK एक मजबूत टीम है, जो हमेशा अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की चुनौती देती है। यह मैच 30 मार्च को होगा। यह मैच भी गुवाहाटी के ही क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। RR का यह मैच उनके ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच होगा। CSK अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीतकर आ रही है।

राजस्थान की टीम हमारे अनुसार कितनी मजबूत

इस बार राजस्थान की टीम में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर नहीं खेल रहे हैं, उन्हें गुजरात टाइटंस (GT) ने प्लेयर ऑक्शन में खरीद लिया था। इसके अलावा RR में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी नहीं खेलते नजर आएंगे, उन्हें भी MI ने ऑक्शन में खरीद लिया था। RR के ही स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा टीम से ज्यादा बड़ा कोई प्लेयर नहीं गया। बाकी टीम देखा जाए तो अच्छी है। अभी RR पहला मैच जरूर हार गई, लेकिन पहले मैच के निर्णय के अनुसार उनके पूरे सीजन को नहीं बताया जा सकता।

यह भी पढ़ें - 

5379487