Jaipur IPL 2025: इण्डियन प्रीमियर लीग 22 मार्च से शुरू होने वाला है और इस बार जयपुर में होने वाली IPL के मुकाबले रोमांचक होने के साथ साथ लोगों को पर्यावरण और समाजसेवा का संदेश भी देंगे। राजस्थान सरकार ने इस बार ग्रीन IPL थीम पर तीन बड़े काम किए हैं। जिसमें हर रन के बराबर पेड़ लगाए जाएंगे और ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (खेल मंत्री) ने खिलाड़ियों के खेल स्नेह को देखते हुए उन्होंने यह अनोखा कदम उठाया है।
नीरज कुमार पवन (खेल विभाग के सचिव) ने मंगलवार को कहा कि इस स्टेडियम में 5 के 5 मैचों में जितने भी रन बनेंगे, उतने ही पेड़ लगेंगे। अगर देखा जाए तो, एक मैच में औसतन 400 रन बनते हैं, जिससे 1500 से 2000 पेड़ पौधे लगेंगे। यही हमारा लक्ष्य भी है। मंत्री राठौर का भी लक्ष्य है कि पीएम मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' सोच को आगे बढ़ाते हुए, इसे IPL से जोड़ा जाए और खिलाड़ी भी जब मैदान पर खेलने आएंगे तो, स्टेडियम में एक एक पौधा लगाएंगे।
एक पेड़ मां के नाम
प्रधानमंत्री मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत स्टेडियम में आने वाला हर एक खिलाड़ी एक एक पौधा अवश्य लगाएगा और राजस्थान के अलावा भी अन्य टीम का खिलाड़ी इस अभियान में शामिल होगा। मैच खेलने और पौधा रोपण करने के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस टीमें जयपुर आएंगी।
खिलाडी बनायेंगे शोर्ट वीडियो
इस बार स्टेडियम में ऑर्गन डोनेट करने वालों के परिवार वालों को भी बुलाया जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वालों को भी मैच देखने के लिए बुलाया गया है। जिससे खेल और समाज के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इसके अलावा प्रदेश सरकार खिलाड़ियों से ऑर्गन और आई डोनेट करने के लिए शॉर्ट वीडियो भी बनवाएगी।
यह भी पढ़ें -