International Synthetic Athletic Track: खिलाड़ियों के प्रतिभाओं को अब राजस्थान में मिलेगा और भी ऊंचा सम्मान। जब खिलाड़ियों के प्रतिभाओं या उसके सम्मान की बात आती है तो जरूरी नहीं कि वह सिर्फ मेडल ही लेकर आए, चाहे वह राष्ट्रीय स्तर पर हो या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो। किसी खिलाड़ी के लिए उसके खेल के प्रति जज्बा और जुनून भी खास अहमियत रखता है। जी हां राजस्थान के एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए बेहद खास खुशखबरी है, अब उनके प्रैक्टिस के लिए राजस्थान के उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव में इंटरनेशनल स्तर का सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनकर तैयार हो रहा है। जहां खिलाड़ी प्रैक्टिस कर अपने प्रतिभाओं में चार चांद लगाएंगे।
कब बनकर तैयार होगा यह ट्रैक?
बता दें कि एथलेटिक्स ट्रैक का काम अप्रैल अंत तक पूरा हो जाएगा। इसकी जानकारी जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने दी है। उन्होंने बताया है कि इंटरनेशनल स्तर का सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बंद कर जल्दी तैयार हो जाएगा, डामरीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद इस पर सिंथेटिक की लेयर बिछाई जाएगी। जैसे ही यह सारे कार्य पूरे हो जाते हैं ट्रैक की फिनिशिंग कर खेल विभाग को सुपुर्द किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जयपुर में इस सीजन कब खेला जाएगा पहला मुकाबला, RCB के साथ होने वाला है 2-2 हाथ
मिट्टी के ट्रैक पर खिलाड़ी करते थे प्रैक्टिस
वहीं अब तक उदयपुर के एथलेटिक्स खिलाड़ियों को शहर में मिट्टी के ट्रैक पर ही प्रैक्टिस करनी पड़ती है, जिस वजह से वह चोटिल हो जाते हैं। अब एथलेटिक्स के खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
क्या है इस ट्रैक की विशेषता?
बता दें की सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक तैयार होने के बाद खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। लिहाजा वह इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार तैयारी कर पाएंगे। इस ट्रैक की खासियत यह है कि यह ट्रैक 400 मीटर का होगा, जिसमें आठ लेन होगी। लिहाजा इस ट्रैक की विशेषता यह है कि इंटरनेशनल स्तर के बनें इस ट्रैक पर 8 खिलाड़ी एक साथ दौड़ सकते हैं।