rajasthanone Logo
I-League Football Tournament: राजस्थान के जयपुर जिले में आईपीएल की ही तरह एक फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ है। जिसका नाम आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता होगा। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

I-League Football Tournament: फुटबॉल खेलने और देखने वालों के लिए राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल एसोसिएशन ने किया बड़ा ऐलान। आईपीएल की तर्ज पर राजस्थान में आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई है। इसकी शुरुआत 9 जनवरी को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से हुई। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।

राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल एसोसिएशन (RUFA) के चेयरमैन के के टॉक ने मीडिया से बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से आयोजित की जा रही आई लीग में जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में जनवरी से लेकर मार्च तक कुल 12 मैच खेले जाएंगे, जो कि राजस्थान के फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। 

इस लीग को लेकर सभी कोचिंग स्टाफ के मेंबर और खिलाड़ी बहुत उत्साहित हैं और खुश हैं। लीग का हिस्सा बनने के लिए देश के कोने कोने से टीमें बुलाई जाएंगी। माना जा रहा है कि इस लीग से राजस्थान में खेलो को एक नया आयाम मिलेगा, जिससे कईं खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिलेगा। इससे कईं खिलाड़ी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। 

RUFA के चेयरमैन ने क्केया बताया

राजस्थान यूनाइटेड ने 2021 में आई लीग क्वालीफायर भी जीता था और इस तरह आई लीग के लिए क्वालीफाई करने वाला पहला राज्य भी बन गया। राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने 2022 में डूरंड को जीतकर अपनी एक अलग पहचान भी बनाई थी।

अक्टूबर 2024 में क्लब ने उरूग्वे (अमेरिका) के दिग्गज फुटबॉलर रह चुके वाल्टर कैपिले को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया और टीम के कप्तान एलन ओयारजून स्पेन से हैं। वहीं कईं दिग्गज विदेशी खिलाड़ी टीम का हिस्सा है। जिनमें कोलंबिया से डिफेंसिव मिडफील्डर रोनी रोड्रिगेज, इक्वाडोर से सेंटर बैक के तौर पर रोनाल्डो जॉन्सन, उरूग्वे से स्टार स्ट्राइकर लुकास रोड्रिगेज, स्पेनिश स्ट्राइकर गेरार्ड आर्टिगेस, घाना से विंगर पोजीशन पर अर्नेस्ट न्यारको का नाम शामिल हैं।

5379487