rajasthanone Logo
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा एक्शन 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में 9 गेंदबाजों को खरीदा है। टीम ने 32 करोड़ 75 लाख रुपए देकर इन गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है वहीं, बल्लेबाजों के ऊपर बहुत कम पैसे खर्च किए।

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के आगामी सीजन 2025 के लिए सभी टीमों के स्क्वाड तैयार हो चुके हैं। इस बार मेगा ऑप्शन में कई खिलाड़ियों की चांदी हुई है, तो कई बड़े खिलाड़ियों को नुकसान भी हुआ है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा। 

वहीं इस बार के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सभी को हैरान कर दिया। हम अक्सर देखते हैं कि सभी फ्रेंचाइजी गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों पर पैसे खर्च करने में रुचि रखती है, लेकिन राजस्थान ने उल्टा किया और उन्होंने गेंदबाजों को ज्यादा पैसे दिए। राजस्थान में इस बार मेगा ऑक्शन में गेंदबाजों पर जमकर पैसे बरसाए हैं। 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को दिए सबसे ज्यादा पैसे

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस पर गेंदबाजों को टारगेट किया और 9 बॉलरों को 2025 आईपीएल के लिए टीम में शामिल किया है। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को सबसे महंगे 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा। राजस्थान ने इस बड़े निर्णय से सभी को चौंका दिया। 

गेंदबाजों पर खर्च किए 32 करोड़ 60 लाख

जोफ्रा आर्चर के अलावा राजस्थान की टीम ने महिष तीक्ष्णा (4.40 करोड़), वानिंदू हसरंगा 5 करोड़ 25 लाख, आकाश मधवाल 1 करोड़ 25 लाख, कुमार कार्तिकेय सिंह 30 लाख, तुषार देशपांडे 6 करोड़ 50 लाख, फजलहक फारूकी 2 करोड़, क्वेना मफाका का 75 लाख, अशोक शर्मा 30 लाख में टीम में शामिल किया है। इन राशि को जोड़कर देखें तो 32 करोड़ 60 लख रुपए होता है, जो राजस्थान की टीम ने एक दिन के ऑक्शन में गेंदबाजों के ऊपर बरसाए हैं। 

बल्लेबाजों पर नहीं खर्च किए पैसे

वहीं टीम में बल्लेबाजों की बात करें, तो उनके ऊपर फ्रेंचाइजी ने महज 2 करोड़ 75 लख रुपए खर्च किए हैं और केवल तीन बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया है। इन तीन बल्लेबाजों में सबसे महंगे खिलाड़ी बिहार के वैभव सूर्यवंशी हैं, जिन्हें एक करोड़ 10 लाख में टीम ने खरीदा है। इनके अलावा शुभम दुबे 80 लाख और कुणाल सिंह राठौड़ को 30 लख रुपए मिले हैं। इस अद्भुत निर्णय को लेकर टीम ने सबको हैरान कर दिया। 

5379487