rajasthanone Logo
Under 20 National Wrestling Competition: राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव दत्ता के नेतृत्व में कोटा में पहली बार अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 

Under 20 National Wrestling Competition: राजस्थान राज्य कुश्ती संघ ने कोटा में पहली बार अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है, जिसके लिए कई राज्यों के कुश्ती संघों को निमंत्रण भेजे गए। 

राजीव दत्ता ने उठाई कुश्ती की जिम्मेदारी 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता यश अग्रवाल, राजस्थान केसरी लाखन पहलवान , लाला पहलवान, कोच गौतम कुमार ने कहा कि राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव दत्ता ने राजस्थान को हमारे पारंपरिक खेल कुश्ती का एक बार फिर सिरमौर बनाने की बीड़ा उठाया है। इसी संकल्प के तहत प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को वे सुविधाएं दी जा रहीं है, जो पूर्व में कभी नहीं मिलीं। 

कुश्ती में मौजुद राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल

20 अप्रैल से अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा रहा है, जिसका उद्घाटन सुबह 10.30 बजे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजुद होंगे।

अंडर 20 प्रतियोगिता में चयनित भरतपुर खिलाड़ी

21 अप्रैल को महिलाओं की कुश्ती का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी, इसके साथ ही प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं कोटा में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता जो 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित हुईं, उसके राज्य स्तरीय अंडर 20 प्रतियोगिता में भरतपुर के पहलवान सोनू सोगर, भूमिका कुंतल, मोहित, दिनेश का चयन हुआ है। जो आगे राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे, प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उत्साह के साथ तैयारियां की जा रही हैं। 

कुश्ती के लिए भेजे निमंत्रण 

जम्मू-कश्मीर से केरल और गुजरात से मणिपुर तक सभी राज्यों के कुश्ती संघों को निमंत्रण भेजे गए, जिसमें अब तक 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीमें के आने की सहमति प्राप्त हो गई। पुरूष वर्ग में फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन तथा महिलाओं के कुश्ती के मुकाबले होंगे। तीन ही वर्गों में वजन की 10-10 कैटेगरी रखी गई हैं।       

अंडर-20 एशियन चौंपियनशिप के ट्रायल में लेंगे भाग

इस प्रतियोगिता में 700 से अधिक पहलवानों के भाग लेने की संभावना है, जिसमें प्रतियोगिता में विजयी पहलवान अंडर-20 एशियन चौंपियनशिप के चयन ट्रायल में भाग लेंगे। वहीं प्रेस कांफ्रेंस में राजस्थान केसरी हाथी पहलवान, बल्लो पहलवान, सत्यभामा सिमको अखाड़ा, उत्तम पहलवान सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े:- राजस्थान रॉयल्स के इस हफ्ते के महामुकाबले: मजबूत टीमों से होगी टक्कर, कौन किस पर रहेगा भारी, जानें कब और कहां होगा मैच

5379487