rajasthanone Logo
Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस 2025 के समारोह के मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय खेलों के मेडलिस्टस को भी नकद पुरस्कार और भूखंड आवंटन की भी घोषणा की।

Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस 2025 के समारोह के तहत आयोजित किए जाएं कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को अमर जवान ज्योति पर रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ को सीएम भजनलाल शर्मा ने हरी झंड़ी दिखाई। इस दौड़ में प्रदेश के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि राजस्थान सरकार हर खिलाड़ी को पर्याप्त मौके उपलब्ध कराने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने साल 2024-25 में 1614 खिलाड़ियों को 34 करोड़ रुपये की सहायता दी है। 
 
इस दौरान राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय खेलों के मेडलिस्टस को भी नकद पुरस्कार के अलावा भूखंड आवंटन, सरकारी नौकरियों में भी प्राथमिकता व रोडवेज बसों में फ्री यात्रा जैसी सुविधाएं देने का ऐलान किया है। स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत खिलाड़ियों को सुरक्षा कवच भी प्रधान की जाएंगी। सीएम ने कहा कि मिशन ओलंपिक-2028 के अंतर्गत 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकार द्वारा विश्व स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही जयपुर शहर में 20 करोड़ की लागत से “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्पोर्ट्स“ की स्थापना की जाएंगी। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: कोटा में आयोजित रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन, भजनलाल करेंगे शिक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में पहल
 
खेलकूद में राज्य का रहा है गौरवपूर्ण इतिहास
मंच से सीएम ने कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में राजस्थान का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। विभिन्न खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। साथ ही पेरिस पैरालंपिक में अवनी लेखरा ने स्वर्ण, सुंदर सिंह गुर्जर और मोना अग्रवाल ने पदक जीतकर राज्य की पताका विश्व में लहराई है। उन्होंने आगे कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने कुल 43 मेडल हासिल किए है। ये उपलब्धियां युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेंगी। 
 
जीवन में फिटनेस बेहद जरूरी
इस खास मौके पर युवा मामले और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हर किसी के जीवन में फिर चाहे किसी भी उम्र के हो फिटनेस बेहद जरूरी है। स्वस्थ नागरिकों से ही एक स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सकती है। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार अपनी योजनाओं व फैसलों के जरिए राज्य में खेल और खिलाड़ियों को निरन्तर प्रोत्साहित कर रही है।

5379487