38th National Games: 38वें नेशनल गेम्स का सफलतम आयोजन संपन्न हो गया है। इस बार नेशनल गेम्स का आयोजन देवभूमि उत्तराखंड में हुआ था। इस खेल में अलग-अलग राज्य के खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसमें इन प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने कई पदक राज्य के नाम किया है।
राजस्थान के हाथों में कितने पदक
बता दें कि इस बार पदक विजेता की श्रेणी में राजस्थान के खिलाड़ी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बार राजस्थान ने 9 गोल्ड, 11 सिल्वर व 23 ब्रोन्ज मैडल जीते हैं। वहीं पदकों की होड़ में महाराष्ट्र ने दोहरा शतक बनाया है। जबकि सर्विसेज, हरियाणा व मेजबान उत्तराखंड ने 100 से ज्यादा पदक जीते हैं।
राजस्थान का बेहतर प्रदर्शन इस खेल में रहा
इस बार राजस्थान के खातें में कई पदक शामिल रहें। इस बार के नेशनल गेम्स के मैडल टैली में राजस्थान 15वें नंबर पर रहा है। वहीं राजस्थान के खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड, 11 सिल्वर व 23 ब्रोन्ज मैडल जीत कर राज्य को गौरवान्वित कीया है। पदक के मममलों में इस बार राजस्थान के खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया बल्कि जिस जोश और जुनून से वह मैदान में उतरे उसका असर मेडल जीतने में साफ दिखा।
राजस्थान खिलाड़ियों के खाते 43 पदक
बता दें कि राजस्थान के खिलाड़ियों के खाते में कुल 43 पदक आए है। इनमें सबसे ज्यादा पदक वुशू में जीते गए है। वुशू खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो इन खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड, एक सिल्वर, 7 ब्रोन्ज मेडल जीते है। वहीं राजस्थान के कई खिलाड़ियों का अन्य खेल में भी प्रदर्शन अच्छा रहा और वह भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहें।
निशानेबाजी में अनंतजीत सिंह ने राजस्थान के लिए गोल्ड पर निशाना लगाया। जबकि तीरंदाजी में पुलिस अधिकारी बने रजत चौहान ने गोल्ड मैडल जीता है।
इसे भी पढ़े:- 7 साल की धानवी सिंह का कमाल: घुड़सवारी में 4 जीते सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल, देशभर में लहराया करौली का झंडा