rajasthanone Logo
RR Vs RCB: राजस्थान का अपना अगला मैच 13 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में खेला जाएगा, जिसके लिए मैदान में खास तैयारी की गई है।

SMS stadium Jaipur: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल इस सीज़न (IPL 2025) में अब तक 5 पाँच खेल चुकी है जिसमें से उसे मात्र दो में जीत मिली है। वहीं, तीन मैच में राजस्थान को हार मिली है। पिछला मैच राजस्थान का 9 अप्रैल बुधवार को गुजरात से थे, जिसमें आरआर को 58 रन के बड़े अंतर से हार मिली।

यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, इसके साथ ही राजस्थान का अपना अगला मैच 13 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में खेला जाएगा, जिसके लिए मैदान में खास तैयारी की गई है। इस मैदान में जितने रन बनेंगे उतने ही पेड़ भी लगाए जाएंगे।

मैदान में होगी ये ख़ास व्यवस्था

राजस्थान के बढ़ते तापमान को देखते हुए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विशेष व्यवस्था की जा रही है। पूरे स्टेडियम में दर्शकों और खिलाड़ियों की सेहत के लिए ओआरएस काउंटर और पीने के पानी के काउंटर लगाए जाएंगे। इसके अलावा मैदान में दर्शकों और खिलाड़ियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक चिकित्सा दल भी तैनात रहेगा। ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सहायता की जा सके।

जयपुर के मैदान में लगाए जाएंगे पेड़

युवा मामले और खेल विभाग के सचिव नीरज के पवन ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर के मैदान में होने वाले मैचों के लिए अनूठी पहल की जा रही है। जिसमें मैच के दौरान बनाए गए रनों की संख्या के आधार पर मैदान पर पौधे लगाए जाएंगे। सवाई मानसिंह मैदान में पाँच मैच होने हैं और इन पाचों मैच में जितने रन बनेंगे उतने मैदान में पेड़ लगाए जाएंगे।

और पढ़ें...IPL 2025 News: टिकट होने के बाद भी नहीं देख पाएंगे जयपुर के SMS स्टेडियम में मैच, खेल सचिव ने बताया कारण

 सभी खिलाड़ी एक - एक पेड़ लगाएंगे

उन्होंने बताया कि  'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत जयपुर मैचों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी एक - एक पेड़ लगाएंगे। राजस्थान की ओर से सबसे पहले राहुल द्रविड यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने स्टेडियम में पेड़ लगा चुके हैं।

5379487