Ranji Trophy 2024-25: देश-दुनिया में अपनी बेहतरीन पिच और खूबसूरत मैदान के लिए मशहूर राजस्थान के जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम अचानक चर्चा का केंद्र बन गया है। दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड का मुकाबला 23 जनवरी यानी आज से राजस्थान बनाम विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। पहले इस मैच के आयोजन को सवाई मान सिंह स्टेडियम में कराने की चर्चाएं थीं।
जिसे अब निम्न कारणों से इस मैच का स्थल बदल दिया गया है। अब यह मैच राजस्थान के केएल सैनी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसे लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कड़ी आलोचना हो रही है। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार निम्न परिस्थितियों में मैदान बदलने को लेकर पहले कोई सूचना जारी नहीं की गई थी। बल्कि आरसीए को उम्मीद थी कि यह मैच किसी भी कीमत पर सवाई मान सिंह स्टेडियम में ही होगा। जिसमें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन विफल रहा।
राजस्थान बनाम विदर्भ मैच
आपको बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने यह कदम विभिन्न परिस्थितियों में उठाया है। इसे लेकर कई तरह की बातें भी सामने आई हैं। इसमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रम और आईपीएल को लेकर मैदान में चल रही तैयारियों का हवाला दिया जा रहा है।
हालांकि, सरकारी कार्यक्रम को उदयपुर शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड में राजस्थान बनाम विदर्भ मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा। लेकिन ऐन वक्त पर जानकारी सामने आई है कि आईपीएल की तैयारी को लेकर सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच और मैदान का काम चल रहा है। ऐसे में इस मैच का आयोजन केएल सैनी स्टेडियम में किया जा रहा है।
केएल सैनी स्टेडियम के नाम नव उपलब्धि
वहीं, मालूम हो कि केएल सैनी स्टेडियम के नाम आज एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पिछले 13 सालों में इस स्टेडियम में कोई भी प्रथम श्रेणी मैच आयोजित नहीं हुआ है। ऐसे में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का छठा राउंड का मुकाबला केएल सैनी स्टेडियम में राजस्थान बनाम विदर्भ के बीच खेला जा रहा है।
जो राजस्थान क्रिकेट के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई सराहनीय प्रयास किए हैं। आज का मैच इसका जीता जागता उदाहरण है।
ये भी पढ़ें: Sanju Samson: रन बनाने के साथ चैरिटी में भी माहिर संजू सैमसन, इन नेक कामों से जीत रहे राजस्थान के लोगों का दिल