RCB vs RR: आईपीएल 2025 में आज रविवार को पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ। जिसमें आरसीबी ने राजस्थान को उसी के होमग्राउंड में 9 विकेट से हरा दिया। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया यह सीजन का पहला मैच था जिसमें आरआर को करारी शिकस्त मिली है। जीत के हीरो फिल सॉल्ट रहे जिन्होंने तबाड़तोड़ 65 रन की पारी खेली वहीं, कोहली ने भी नाबाद 62 रन बनाएं।
पहले बॉलिंग फिर बल्लेबाजी में दिखा RCB का जलवा
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले फ्लिडिंग करने का फैसला लिया था। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित ओवर में 4 विकेट के नुक़सान पर 173 रन ही बना सकी, जवाब में आरसीबी ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंद में 75 रनों की पारी खेली। वहीं, ध्रुव जुरेल ने 35 रन और रियान पराग ने 30 रन बनाएं। बेंगलुरू के भुवनेश्वर, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिले।
कोहली और सॉल्ट ने खेली तबाड़तोड़ पारी
आरसीबी की ओर से साल्ट ने मात्र 33 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, विराट कोहली ने 45 गेंद में 62 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के लगाए। पडिक्कल ने 28 गेंद में 40 रनों का योगदान दिया। रजवाड़े में एक मात्र सफल गेंदबाज़ कुमार कार्तिकेय रहे जिन्होंने फिल साल्ट को आउट किया।
और पढ़ें...IPL 2025: सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रत्येक रन पर लगेगा एक पेड़, जानिए क्या है ये व्यवस्था?
देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल
इस हार के बाद राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान में पहुँच चुकी है। राजस्थान ने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे दो मैचों में जीत मिली है और 4 मैचों में हार। वहीं, दूसरी तरफ बेंगलुरु इस जीत के बाद तीसरे नंबर पर पहुँच चुकी है। इस सीजन में आरसीबी को 6 में से 4 में जीत मिली है और 2 में हार मिली है। दिल्ली की टीम अंक तालिका के पहले पायदान में हैं।