rajasthanone Logo
Under 20 National Wrestling Competition: राजस्थान के कोटा में अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इसमें 600 से अधिक पहलवान हिस्सा लेने जा रहे है।

Under 20 National Wrestling Competition: राजस्थान राज्य कुश्ती संघ की मेजबानी में पहली बार राजस्थान के कोटा में अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि प्रतियोगिता के सभी मेच नयापुरा खेल परिसर स्थित रघुराई एंड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएगें। इसमें 600 से अधिक पहलवान हिस्सा लेने जा रहे है।

यह कॉम्पिटिशन 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा इसका इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा। 
 
उत्साह के साथ की जा रही है तैयारियां- राजीव दत्ता 

कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव दत्ता ने कहा कि कोटा शहर मे पहली बार अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए संघ द्वारा उत्साह के साथ सभी तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल व गुजरात और मणिपुर तक सभी राज्यों के कुश्ती संघो को निमंत्रण भेजा जा चुका है। इसके लिए कुल 26 प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों ने आने की सहमति प्राप्त की है। 

ये भी पढ़ें:- JDA: 15 साल पुरानी आवासीय योजना का दोबारा हुआ सर्वे, विभाग ने 26 किसानों को बांटे आरक्षण पत्र..नए सिरे से शुरू होगा प्लान
 
तीन वर्ग में आयोजित होंगे मुकाबले

बता दें कि तीन वर्गों में मुकाबले आयोजित किए जाएगें। इसमें पुरुष वर्ग में फ्री स्टाइल व ग्रीको आयोजित किया जाएगा और महिलाओं के कुश्ती मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। सभी वर्गों में वजन की 10 विभिन्न कैटेगरी रखी गई है। वहीं इस प्रतियोगिता में 600 से अधिक पहलवान हिस्सा लेगें। इसमें जीतने वाले प्रतियोगी अंडर-20 एशियन चैंपियनशिप के चयन ट्रायल में हिस्सा लेगे। 
 
गांवों तक कुश्ती को मिलेगा बढ़ावा 

राजीव दत्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य कुश्ती संघ द्वारा प्रदेश के गांव-ढाणी से शहरों तक कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग योजनाएं तैयार कर रहा है। इसके लिए संघ ने हर मेला कुश्ती खेला व मंडी लीग जैसी कई विभिन्न योजनाओं को शुरू करने का फैसला लिया है।

5379487