rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार बढ़ती ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 14 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Rajasthan Weather Update: इस कड़-कड़ाती ठंड ने राजस्थान के लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिन और लोगों को सर्दी का सितम छेलना पड़ेगा। Imd के मुताबिक आगामी 10,11 और 12 जनवरी को राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के भी आसार है। इसी देखते हुए विभाग की ओर से प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं 8 जिलों में ठंड का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

क्या है सीकर शहर का हाल?

सीकर समेत राजस्थान के हर जिले में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। मौसम तंत्र में लगातार हुए बदलावों के कारण न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से गिरकर जमाव बिंदु पर आ गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आने वाले दो से तीन दिन शीतलहर जारी रहेगी।

बता दें इससे न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। सीकर में बढ़ती ठंड ने लोगों का घर ने निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में लोग सड़क के पास अलाप जलाकर बैठ रहे है। 

इन जिलों में जारी है डबल अलर्ट

राज्य में मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिन यानि 10,11 और 12 जनवरी को को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का भी अनुमान लगाया है। विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव देखा जाएंगा। ऐसे में विभाग ने राजस्थान के बीकानेर, भरतपुर संभागों के क्षेत्र और जयपुर में डबल अलर्ट (येलो और ऑरेंज अलर्ट) जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

इन 6 शहरों में येलो अलर्ट 

मौसम विभाग के द्वारा अजमेर, दौसा, करौली, बीकानेर, जयपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ व श्री गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है आने वाले दिनों में इन इलाकों में 30-40 किलो प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। 

इन शहरों में जारी है ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान के भरतपुर, झुंझुनूं, अलवर, नागौर सीकर और चूरू में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

5379487